Front Page

कालिन्दी एन्क्लेव के चुनाव में देवेन्द्र भास्कर- अध्यक्ष और अनन्त आकाश सचिव चुने गए

देहरादून 29 मई ।लगभग 7 सौ भी अधिक आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाली कालिन्दी एन्क्लेव नागरिक वैलफेयर सोसायटी कांवली के प्रत्यक्ष बार्षिक चुनाव  2023-024 में अध्यक्ष देवेन्द्र भास्कर, सचिव अनन्त आकाश एवं कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता चुने गये । चुनाव ,चुनाव अधिकारी श्री वाई के त्यागी की देखरेख में कालिन्दी एन्क्लेव स्थित सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुआ ।

बाद में पदाधिकारियों की बैठक में सोसायटी के संरक्षक पद पर प्रदीप गोयल ,उपाध्यक्ष हर्षकुमार, संयुक्त सचिव प्रवीण शर्मा, सलाहकार डी डी डालाकोटी तथा आडिटर प्रदीपसिंह चुने गये । सोसायटी कार्यकारिणी के लिए सर्वश्री धर्म सोनकर ,सुभाष डण्डरियाल ,वाई के त्यागी ,अर्जुन सिंह त्यागी, एस एन सिंह, रामपद जाना, राजीव बजाज, सुभाष वर्मा,  नीरज अग्रवाल, मनीष गुप्ता चुने गय, सभी पूर्व संरक्षक /अध्यक्ष/कोषाध्यक्ष/सचिव कार्यकारिणी में सदस्य तथा श्री मौहम्मद अल्ताफ खान जी को कार्यकारिणी में आमन्त्रित सदस्य रखा गया ।

गत दिवस सामुदायिक भवन में चुनाव प्रक्रिया की  शुरुआत से पहले निर्वतमान सचिव द्वारा सोसायटी की गत  कार्यवाही का व्यौरा दिया तथा कोषाध्यक्ष ने आय व्यय प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। अध्यक्ष जे के सिंह ने सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया तथा निर्वतमान कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की, तत्पश्चात चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई ।

इस अवसर प्रमुख  रूप से निर्वतमान संरक्षक आर एन शर्मा , पूर्व संरक्षक पी के अग्रवाल ,एच एस आहुजा, पूर्व अध्यक्ष एम एन पराशर, धर्म सोनकर,डाक्टर मुकेश गोयल, पूर्व कोषाध्यक्ष, सुभाष डण्डरियाल, एस पी कुकरेती, हर्षवर्धन शर्मा, नाथीराम, ए के सिंह, डाक्टर नृपेन्द्र चौहान, डाक्टर पंकज मिश्रा , डी सी गोयल, शादाब रजा, डाक्टर श्रुति शर्मा , नैनसुख वर्मा, श्रीमती रूपा त्रिपाठी ,मनोज बंसल ,विनय शर्मा, अजय शर्मा, एन के पण्डित ,शिवप्रसाद , कृष्ण कुमार, लाखीराम चौहान ,सुरेश कुमार ,विजय नौंगाई आदि प्रमुख थे । वर्तमान अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!