Front Page

अतिवृष्टि से चमोली के कई इलाकों में भारी नुकसान : सड़क संपर्क भी हुआ बाधित

गोपेश्वर, 9 जुलाई (उहि)। जनपद में कल रात अतिवृष्टि के कारण जहां कई सडक संपर्क मार्ग बाधित हुए है वही परिसंपत्तियों को भी भारी नुकसान हुआ है।

बीती रात अत्यधिक वर्षा के कारण विकास खण्ड नंदानगर के ग्राम पंचायत लांखी के सेवित बस्ती व घिंघराण में जिला पंचायत द्वारा निर्मित पैदल पुल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है। साथ ही सम्पूर्ण बस्ती को खतरा बना हुआ है। दलवीर सिंह पुत्र श्री इन्द्र सिंह बिष्ट एवं सुरेन्द्र सिंह पुत्र श्री भजन सिंह बिष्ट के मकान के आगे का हिस्सा बह चुका है, उनके मकान कभी भी ढह सकते हैं। यदि शीघ्र सुरक्षा दीवार नहीं बनाई गई तो कई अन्य घर आपदा से क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। दलबीर सिंह बिष्ट सुरेंद्र सिंह बिष्ट राम सिंह बिष्ट के मकान को खतरा उत्पन्न हो गया है आज नायाब तहसीलदार व पटवारी मोहन सिंह बिष्ट ने जांच शुरू कर दी गई है नायाब तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि आवासीय भवनों को खतरा बना है। उन्हें सुरक्षित स्थान पर रहने को बताया गया है। नुकसान की जांच की जा रही है।

अतिवृष्टि के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जनपद के 47 मार्ग बाधित है। जिनको सुचारू करने का काम जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!