खेल/मनोरंजन

स्वतंत्र और तटस्थ सिनेमा को धन नहीं मिलता: फेज अजीजखानी

  • मैं अपनी फिल्म के माध्यम से अपने राष्ट्र की प्रामाणिकता के नुकसान को दर्शाना चाहता था: रस्तिस्लाव बोरोस, ‘द स्लगर्ड क्लान’ के निर्देशक
  • संस्था के अनुरूप न होने वाले विचारों और फिल्मों को धन जुटाना मुश्किल होता है: बेल्किस बायरक

55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित फिल्म ‘द स्लगार्ड क्लान’ के निर्देशक रस्तिस्लाव बोरोस ने कहा कि स्लोवाकिया एक युवा राष्ट्र है जो बढ़ते पूंजीवाद और उपभोक्तावाद के कारण अपनी प्रामाणिकता खो रहा है।

 

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “मैं अपने देश की आत्मा को दिखाना चाहता था। यह एक बहुत ही युवा देश है। इसे आजाद हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है। मैं फिल्म के जरिए कुछ प्रामाणिक दिखाना चाहता था। इसलिए, मैंने वास्तविकता न दिखाने का फैसला किया, बल्कि एक रूपक या दृष्टांत प्रस्तुत करने की कोशिश की। यह मेरे देश के लिए एक सपना है। देश के युवाओं की सारी आकांक्षाएं उपभोक्तावाद पर आधारित हैं।”

बेल्किस बायरक ने अपनी फिल्म ‘गुलिजर’ के बारे में बात करते हुए बताया कि फिल्म बनाते समय उन्हें किस तरह के फंड की जरूरत थी। उन्होंने कहा, “ज्यादातर पूर्वाग्रह की वजह से फिल्म के लिए फंड मिलना मुश्किल होता है। मैन्सप्लेनिंग उद्योग से आती है, सांस्कृतिक संस्थानों से नहीं।” उन्होंने आगे कहा कि “अगर आप समाज के किसी वर्ग का विरोध करने वाले विचार रखते हैं तो इसमें चुनौतियां आएंगी।”

मनीजेह हेकमत और फेज अजीजखानी द्वारा निर्देशित ‘फियर एंड ट्रेम्बलिंग’ एक ऐसी महिला की कहानी है जिसका अटूट विश्वास उसे अकेलेपन की ओर ले जाता है, जिससे वह परिवार और सामाजिक संबंधों से कट जाती है। यह अत्यधिक दृढ़ विश्वास उसके गहरे अकेलेपन का मूल कारण बन जाता है। फेज अजीजखानी ने कहा कि फिल्म का नाम ही इस फिल्म को बनाने के अनुभव को दर्शाता है।

अपने समापन भाषण में, फिल्म के लिए धन जुटाने के बारे में बोलते हुए, अजीजखानी ने कहा कि जो सिनेमा सत्ता प्रतिष्ठान का समर्थन करता है, उसे धन मिलता है, हालांकि स्वतंत्र और तटस्थ सिनेमा को धन नहीं मिलता है और उसे मित्रों, परिवार और स्वयं के संसाधनों पर निर्भर रहना पड़ता है।

तीन फिल्मों ‘द स्लगर्ड क्लान’, ‘गुलिजर’ और ‘फियर एंड ट्रेम्बलिंग’ के निर्देशकों ने आज गोवा में आयोजित 55वें आईएफएफआई के अवसर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस का संचालन श्रीयंका चटर्जी ने किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को यहां पर देखा जा सकता है:

* * *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!