विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली की प्राविधिक कार्यकर्ताओं के लिए इंडक्शन ट्रेनिंग 27 अप्रैल तक चलेगी
—गोपेश्वर स महिपाल गुसाईं —
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निशुल्क कानूनी सहायता विनियम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली द्वारा नव चयनित प्राविधिक कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग का शुभारंभ श्री धनंजय चतुर्वेदी, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जनपद चमोली के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सचिन कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती सिमरनजीत कौर के साथ-साथ रिटेनर एडवोकेट ज्ञानेंद्र खंतवाल, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसल श्री समीर बहुगुणा, पैनल अधिवक्ता श्रीमती रेजा चौधरी के साथ-साथ बार संघ के सदस्य गण उपस्थित रहे।
पीएलबी के प्रशिक्षण प्रोग्राम का शुभारंभ करते हुए जनपद न्यायाधीश द्वारा भारतीय लोकतंत्र के संबंध में जानकारी देते हुए संविधान की प्रस्तावना का उद्घोष किया। इसके साथ ही उनके द्वारा मूल कर्तव्य एवं मूल अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में श्रीमती सिमरनजीत कौर द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण की संरचना एवं उद्देश्य के संबंध में जानकारी दी।
श्री ज्ञानेंद्र खंतवाल ने फ्रंट ऑफिस और नालसा के विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी देते हुए उनके मूल विषयों पर प्रकाश डाला वही श्रीमती रेजा चौधरी द्वारा महिलाओं के अधिकारों और उससे संबंधित कानूनों पर प्रकाश डाला गया जबकि अंतिम सत्र में श्री सचिन कुमार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चमोली ने मजदूरों से संबंधित अनेकों कानूनों पर चर्चा की।