क्षेत्रीय समाचार

लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश

 

पौड़ी, 29 फ़रवरी (शिवाली)। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव को प्रभावित करने वाली अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के संबंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी द्वारा बुधवार को अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर के एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक में पुलिस विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग और वन क्षेत्र में वन विभाग को आपसी समन्वय से सभी बैरियरों विशेषकर अंतर्जनपदीय बैरियर को सक्रिय करते हुए लोकसभा चुनाव को गलत तरीके से प्रभावित करने वाली अवैध सामग्री (शराब, कैश, शस्त्र, नारकोटिक्स सामग्री इत्यादि) के आवागमन पर निगरानी करने के सख्त निर्देश दिए गये।

उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता अमल में आते ही सभी बैरियरों पर स्थैतिक निगरानी टीम (एफएसटी) की तैनाती सुनिश्चित करें और 24 घंटे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी करना सुनिश्चित करें

तथा की जाने वाली एनफोर्समेंट की कार्रवाई की दैनिक रिपोर्ट भी प्रेषित करना सुनिश्चित करें।उन्होंने आबकारी विभाग को भी निर्देशित किया कि जनपद में स्थित सभी शराब की दुकानों के संचालकों को भी आदर्श आचार संहिता के मानकों का अनुपालन करवाने की एडवाइजरी जारी करते हुए उसका अक्षरशह अनुपालन करवायें। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, अपर जिला अधिकारी ईला गिरी, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप काला, मुख्य कोषआधिकारी गिरीश चंद्र, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!