क्षेत्रीय समाचार

थराली के तहसीलदार प्रदीप नेगी का तबादला, गिरीश तिवारी ने संभाला कार्यभार

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 29 फ़रवरी । थराली तहसीलदार प्रदीप नेगी के रूद्रप्रयाग जिले में स्थानांतरण हो जाने पर यहां तहसील कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

इस मौके पर नेगी ने थराली तहसील में किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।इधर इसी जिले के आदिबद्री से स्थानांतरित हो कर थराली पहुंचे नायब तहसीलदार गिरीश चंद्र तिवारी ने यहां के तहसीलदार का पदभार ग्रहण कर लिया है।

बुधवार को देर सांय उपजिलाधिकारी अबरार अहमद की अध्यक्षता में तहसील सभागार थराली में तहसील के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्थानांतरित तहसीलदार प्रदीप नेगी के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर अधिकारी, कर्मचारियों ने फूलमालाएं पहनाकर स्थानांतरित तहसीलदार को विदा किया। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि नेगी के कार्यकाल में उन्हें तहसील से काफी कुछ सीखने को मिला। जबकि तहसील नेगी ने कहा कि राज्य में बड़े सब डिविजनल में सुमार थराली में उन्हें कई नए कार्यों को सीखने का मौका मिला जोकि उनके जीवन में निश्चित ही काम आएगा।इस मौके पर नव नियुक्त तहसीलदार गिरीश चन्द्र तिवारी, नारायणबगड़ तहसील के तहसीलदार दिगंबर नेगी,मदन सिनेवाल, अशोक नौटियाल, थराली सब डिवीजन के आरके अनसूया प्रसाद, राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गैरोला, राजस्व उपनिरीक्षक नवल मिश्रा,मनीष रावत, प्रमोद नेगी, राजेश्वरी रावत सहित तीनों तहसीलों के कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!