पिंडर नदी को पार करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्राली लगाने के निर्देश

Spread the love

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट –
थराली, 26 जुलाई। थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने देवाल – खेता मोटर सड़क के सुयालकोट स्लाइड जोन का स्थलीय निरीक्षण करते हुए पिंडर नदी को पार करने के लिए मोपाटा गांव के बीच इलेक्ट्रॉनिक ट्राली लगाएं जाने, सड़क के स्थाई व्यवस्था के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का चयन करने का लोनिवि थराली के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही विधायक ने थराली -घाट मोटर सड़क का भी निरीक्षण किया।

देवाल-खेता मोटर सड़क जो कि पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से सुयालकोट स्लाइड जोन के कारण यातायात के लिए पूरी तरह से वंचित पड़ा हुआ हैं। जिसके चलते पिंडर जोन के 10 गांवों के ग्रामीणों को कई किमी की पहाड़ी को पार कर ब्लाक मुख्यालय देवाल आना-जाना पड़ रहा हैं। मुख्य सड़क के बंद हो जाने के कारण ऊपरी क्षेत्र को राशन सहित दैनिक उपभोग की वस्तुओं की आपूर्ति ठप पड़ी हुई हैं।जिस कारण इस क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। बुधवार को विधायक ने सुयालकोट स्लाइड जोन का स्थलीय निरीक्षण करते हुए लगातार पहाड़ी से गिर रहें पत्थरों, बोल्डरों,पेड़ों के गिरने के कारण समस्या जटिल होती जा रही हैं। उन्होंने लोनिवि थराली के अधिकारियों को ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए मोपाटा गांव के पास ट्राली स्थापित किए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजने, स्लाइड जोन का भूगर्भीय सर्वेक्षण करवाएं जाने एवं वैकल्पिक मार्ग के संबंध में रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा, पटवारी प्रमोद नेगी, लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता एसएस रावत, सहायक अभियंता निरंजन सिंह रावत, ब्रिज एंड रूफ कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रहमान के अलावा देवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री युवराज सिंह बसेड़ा, उपाध्यक्ष प्रेम सिंह रावत,विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान कुंवर सिंह गड़िया, पुष्कर सिंह,मोहन बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष शीतल गड़िया,कमल दानू, मेलखेत प्रधान उर्वीदत्तजोशी,भानू कुनियाल, प्रदीप जोशी,राजेन्द्र प्रसाद आदि इस मौके पर मौजूद थे।

इधर पीछे तीन दिनों से थराल-घाट मोटर सड़क के कोटडीप के पास हुए स्लाइड अवरूद्ध हुए सड़क का स्थलीय निरीक्षण करते हुए पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग डिविजन को सड़क को यातायात के लिए खोले जाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!