कारगिल दिवस पर शहीद नायक हीरा सिंह को दी श्रद्धांजलि
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 2 जुलाई। कारगिल दिवस के मौके पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने पार्टीजनों के साथ विकासखंड देवाल के अंतर्गत चौड गांव के शहीद नायक हीरा सिंह कोटड़ी के देवाल -खेता मोटर सड़क पर बोरागाड़ में निर्मित शहीद स्मारक पर जा कर पुष्पांजलि अर्पित करें हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद को सलामी दी।
इस अवसर पर विधायक ने शहीद स्मारक स्थल के विकास के तहत स्मारक पर चौपाल बनाएं जाने की बात कही।इस मौके पर देवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री युवराज सिंह बसेड़ा, उपाध्यक्ष प्रेम सिंह रावत,विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान कुंवर सिंह गड़िया, पुष्कर सिंह,मोहन बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष शीतल गड़िया,कमल दानू, मेलखेत प्रधान उर्वीदत्तजोशी,भानू कुनियाल, राजेन्द्र प्रसाद आदि इस मौके पर मौजूद थे।