आपदा प्रबंधन के तहत् क्षतिग्रस्त परिसम्मपतियों की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण हेतु प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश
गोपेश्वर, 29 सितम्बर (उ हि)।आपदा न्यूनीकरण के अन्तर्गत सुरक्षात्मक कार्यो के प्रस्ताव तैयार करने को लेकर गुरूवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत् क्षतिग्रस्त परिसम्मपतियों की मरम्मत, पुर्निर्माण हेतु राज्य आपदा मोचन निधि एवं आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा जो भी सुरक्षात्मक कार्य किए जाने हैं, उनका प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध करें, ताकि प्रस्तावों को शासन को भेजा जा सके।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जर्जर स्थिति में जो भी पंचायत भवन, आंगनबाडी भवन, स्कूल एवं अन्य परिसंपत्तियां है, उनका प्रस्ताव तीन दिनों के भीतर तैयार करते हुए टीएसी कराने के बाद प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा के दृष्टिगत जनहित में इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता दी जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी, अपर जिलाधिकारी डॉ.अभिषेक त्रिपाठी, डीडीओ सुमन राणा, डीडीएमओ एनके जोशी सहित सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।