लक्ष्मी सहगल के स्मृति दिवस पर महिला समिति ने महँगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया
देहरादून 23जुलाई (उहि)। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने आज अपनी संस्थापक आजाद हिन्द फौज की महिला कमान्डर कैप्टन लक्ष्मी सहगल को याद करते उन्हें बिनम्र श्रृद्धा न्जलि दी तथा उनके योगदान को याद किया ।
इस अवसर पर मंहगाई के खिलाफ वाणी विहार क्षेत्र में समिति ने विशाल जलूस निकाला तथा भाजपा सरकार की मंहगाई ,जनविरोधी तथा साम्प्रदायिक नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की ।वक्ताओं ने कहा है कि जनवादी महिला समिति मंहगाई एवं जनमुद्दों को लेकर निरन्तर संघर्ष करेगी ।सोमवार को समिति जिलाधिकारी के माध्यम से विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन देगें ।
आज कार्यक्रम में प्रमुख पदाधिकारियों में प्रान्तीय उपाध्यक्ष इन्दुनौडियाल ,महामंत्री दमयंती नेगी ,,जिलाध्यक्ष नुरैशा अंसारी ,इकाई अध्यक्ष कुसुम नौडियाल ,सचिव सविता कोठियाल ,अनिता रावत ,बीना ,सुनीता यादव आदि ने विचार व्यक्त किये ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सेदारी की ।