राजनीति

बेतहाशा मंहगाई के खिलाफ जनवादी महिला समिति ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

देहरादून 25 जुलाई( उहि)। बेतहाशा मंहगाई तथा खाद्य पदार्थों पर जीएसटी के खिलाफ आज जनवादी महिला समिति ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

आज महिला समिति का प्रतिनिधिमण्डल नगर मजिस्ट्रेट कुशुम चौहान से मिला तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में महंगाई रोकने ,खाद्य पदार्थों पर जीएसटी वापस लेने, गैस- पैट्रो मूल्य बृध्दि वापस लेने, गैस सब्सिडी बहाल करने, परिवहन में किराया बृध्दि वापस लेने, रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों ,खिलाड़ियों को यात्रा में मिल छूट वापस लेने तथा राशन की दुकानों मे चौदह आवश्यक बस्तुओं की उपलब्धता के साथ ही इसे सार्वभौमिक करते हुऐ, राशन में वायोमैट्रिक प्रणाली ठीक करने की मांग की गई है।
इस अवसर जनवादी महिला समिति की प्रान्तीय उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल, महामंत्री दमयन्ती नेगी , जिलाध्यक्ष नुरैशा अंसारी, मन्त्री सीमा लिंगवाल, उपाध्यक्ष कुसुम नौडियाल, बृन्दा मिश्रा, सविता कोठियाल, विमला भट्ट, चन्दा गुसाईं, शान्ता थपलियाल, शान्ता उनियाल आदि बड़ी संख्या में समिति के कार्यकर्ता शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!