श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर गौचर में हुआ वृक्षारोपण
गौचर, 25 जुलाई ( गुसाईं)। शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि को यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण के साथ मनाया। इस अवसर पर 50 से अधिक फलदार पौधों व चौड़ी पत्ती के पौधों का रोपण किया गया।
पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश नेगी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार के नेतृत्व में पूर्व डी पी सी सदस्य इंदू पंवार, रजनी लिंगवाल, रघुनाथ सिंह बिष्ट, उमराव सिंह नेगी,मदन लाल टमटा, भवानी लाल,एम एल राज,ताजबर कनवासी, पालिका सभासद अजय किशोर भंडारी, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष संदीप नेगी, जगदीश कनवासी, सुमन असवाल, बीना भंडारी, पंकज भंडारी,महाबीर नेगी,भजनी बिष्ट,लख्खी बिष्ट, दीपक नेगी, कलावती कंडवाल, दीपा देवी, हरीश कुमार, बिपुल नेगी, लीला रावत, सुनील शाह, शिवलाल भारती,ऊषा चौधरी, गीता रावत, दुर्गा खत्री, सुनीता सती,कबिता असवाल, सरस्वती असवाल,जय नेगी, सुरेंद्र शाह, संतोष कोहली,सुमन असवाल आदि कार्यकर्ताओं ने पालिका क्षेत्र के सिदोली मोटर मार्ग के समीप श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि के अवसर पर 50 से अधिक फलदार व चौड़ी पत्ती वाले पौधों का रोपण कर उनकी पुण्यतिथि को यादगार बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश नेगी , कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार ने कहा कि श्रीदेव सुमन की यादगार में रोपे गए पौधों को जिंदा रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा।