मुख्य वक्ता एवं प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार जयसिंह रावत ने कहा कि, पत्रकारिता मानव विकास की प्रकृया के साथ ही आगे बढ़ती रहती है
“नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) हरिद्वार” इकाई की ओर से आयोजित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जयंती समारोह के अवसर पर मुख्य वक्ता एवं प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार जयसिंह रावत ने कहा कि पत्रकारिता व्यवसाय समाज को सूचित कर जगाने या जानकारी देने का है। जानकारी देना ज्ञान बढ़ाने का कार्य ही है। इसलिये पत्रकारिता मानव विकास की प्रकृया के साथ ही आगे बढ़ती रहती है। आज मानव सभ्यता जहां पर भी है उसमें पत्रकारिता का अहं योगदान है। चाहे पत्रकारिता डुगडुगी, या मुनादी युग की हो या शिलालेख की हो या फिर छापेखानों से निकली पत्रकारिता हो जो कि आज इलैक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशियल मीडिया के साथ अंतरिक्ष युग में पहुंच गयी है। उन्होंने कहा कि अगर पत्रकारिता या सूचनाओं के प्रसारण की व्यवस्था विकसित न होंती तो वास्कोडिगामा या कोलम्बस जैसे खोजकर्ता अब भी विभिन्न देशों के तटों पर भटकते रहते। पत्रकारिता के ही कारण आज दुनिया एक विश्व गांव बन गयी है और मोबाइल के रूप में सम्पूर्ण संसार लोगों की जेब में आ गया है।