Front Page

आपदा पीड़ित जोशीमठ वासियों ने ठुकराया सरकार का विकल्प प्रस्ताव; प्रदर्शन कर कहा जोशीमठ नहीं छोड़ेंगे

-प्रकाश कपरूवाण क़ी रिपोर्ट-

जोशीमठ, 29फरवरी। जोशीमठ भू धंसाव प्रभावित मूल निवासियों ने बृहस्पतिवार को जोशीमठ मे विशाल प्रदर्शन कर प्रशासन द्वारा वितरित किए गए विकल्प फार्म को बिना कुछ भरे वापस कर दिए गए। भू धंसाव प्रभावित मूल निवासियों का स्पष्ट मत है कि विकल्प फार्म त्रुटिपूर्ण हैं और दिए गए विकल्पों से संतुष्ट नहीं है, सभी ने एक स्वर मे जोशीमठ से कहीं अन्यत्र नहीं जाने का संकल्प लिया।

एक वर्ष से भू धंसाव त्रासदी का दंश झेल रहे मूल निवासियों का गुस्सा सड़को पर फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या मे मूल निवासियों ने गाजे बाजे के”मूल निवासी एकता-जिंदाबाद,वैज्ञानिक रिपोर्ट -सार्वजनिक करो”नारों के साथ विशाल प्रदर्शन किया।

मूल निवासियों का जुलूस बदरीनाथ तिराहे से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए तहसील प्रांगण मे पहुंचकर सभा मे तब्दील हुआ।

प्रवेश डिमरी के संचालन मे हुई इस सभा को श्री बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, देवपुजाई समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी,पूर्व सभासद प्रकाश नेगी,लक्ष्मी लाल,आरती उनियाल, के अलावा हरीश डिमरी व हरेन्द्र राणा आदि ने संबोधित किया।

सभा के उपरांत पालिका के पूर्व सभासद समीर डिमरी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन का वाचन कर प्रशासन के सुपुर्द किया।
ज्ञापन मे कहा गया है कि मूल निवासी जोशीमठ के भू सर्वेक्षण रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है क्योंकि इस रिपोर्ट मे जोशीमठ नगर क्षेत्र मे ही सेना, आईटीबीपी, एनटीपीसी व सरकारी विभागों की भूमि व भवन सुरक्षित दर्शाए गए हैं, जबकि मूल/पुश्तेनी निवासियों के गांव घरों को उच्च जोखिम क्षेत्र मे दर्शाया गया है। ज्ञापन मे कहा गया है कि मूल निवासियों का भगवान नरसिंह मंदिर व श्री बद्रीनाथ धाम से जुड़ाव रहा है, आद्य गुरु शंकराचार्य के आगमन से पूर्व से ही और रावलशाही के दौरान तथा बाद मे वर्ष 1939 मे गठित श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने भी स्थानीय मूल/पुश्तेनी निवासियों के हक हकूक सुरक्षित रखे हैं, और इन धार्मिक परंपराओं के अनवरत निर्वहन हो इसलिए मूल निवासी जोशीमठ को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे।

मूल निवासी स्वाभिमान सुरक्षा संगठन द्वारा दिए गए इस आठ सूत्रीय ज्ञापन मे की गई न्यायोचित मांगो पर यथा शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है।
मूल निवासियों के इस विशाल प्रदर्शन मे नगर क्षेत्र के सभी नौ वार्डो के प्रभावित बड़ी संख्या मे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!