क्षेत्रीय समाचार

दिव्यांगजनों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन

हल्द्वानी 29 फरवरी। लोक सभा निर्वाचन, 2024 में मत प्रतिशत बढ़ाने एवं दिव्यांगजनों को मतदान के लिए प्रदान की जा रही सुविधाओं एवं सुलभ, सरल मतदान के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा वी0एम0के0 स्पेशल स्कूल, रामपुर रोड़, समीप एक होटल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के पश्चात सांय 03ः00 बजे से 05 बजे तक कुष्ठ आश्रम, हल्द्वानी में घर-घर जाकर दिव्यांग मतदाताओं में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में टी0एल0एम0 किट (टीचिंग लर्निंग मटिरियल) एवं 68 दिव्यांग बच्चों को एडिप योजनान्तर्गत मानसिक किट भी वितरित किये गये।

समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिडियाल ने बताया कि लोक सभा चुनाव में मतदाताओं की ओर से अधिक से अधिक वोटिंग करने के लिए प्रचार-प्रसार और जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, ताकि आने वाले लोक सभा चुनाव में एक मतबूत और सशक्त सरकार सबकी सहभागिता से बन सकें। दिव्यांग मतदाताओं की लोक सभा चुनाव में अधिक से अधिक प्रतिभागिता बढ़ाने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष सक्षम एप जारी किया गया है, जिसमें लोक सभा चुनाव में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले या फिर किसी कारणवश छूटे दिव्यांगजन घर बैठे एप के जरिए अपना वोट बनवा सकते है। सक्षम एप के माध्यम से दिव्यांगजन पहचान पत्र में फोटो और त्रुटियों का सुधार भी कर सकते हैं। मतदान के दिन व्हील चेयर, स्वयंसेवी, सहायता उपकरण की मांग भी चुनाव आयोग से की जा सकती है। उक्त एप के माध्यम सें दिव्यांगजन मतदाता सूची की जांच तथा पोलिंग बूथ का विवरण भी देख सकते है। यदि कोई दिव्यांग मतदाता चिन्हीकरण में छूट गया है तो वो सक्षम एप से अपना चिन्हीकरण भी करा सकते हैं।

कार्यक्रमों में सक्षम एप के लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की गयी तथा सक्षम एप के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए उसमें दिव्यांगजनों का पंजीकरण भी कराया गया। कार्यक्रम में राखी पाठक (प्रधानाचार्य), काजल रौतेला, मोनिका वर्मा, हेमलता, खुशबू, राहुल आर्या (सहायक समाज कल्याण अधिकारी), कविता भट्ट, असलम अली स्वीप के ललित मोहन पाण्डेय, गौरी शंकर कांडपाल आदि मौजूद रहे।

जिला सूचना अधिकारी नैनीताल 05946-220184

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!