ब्लॉग

नहीं रहे पत्रकार साहित्यकार एवं फिल्मकार डा. आर.के. वर्मा

देहरादून, 1 जुलाई   ( उ ही)।  जाने माने पत्रकार साहित्यकार एवं फिल्मकार डा. आर.के. वर्मा जाने माने पत्रकार, अब नहीं रहे। बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉक्टर वर्मा  के निधन के देहरादून के सामाजिक जीवन   में भी एक रिक्तता आयी है।

Dr. Verma with Mohammd Rafi

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार एवं फिल्मकार डा. आर.के. वर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

डा वर्मा के परिवार  में  पत्नी स्नेह वर्मा 4 पुत्र संजीव वर्मा राजीव वर्मा, मनीष वर्मा, सचिन वर्मा एवं  2 पुत्रियों  बिंदु एवं ऋतु मित्र तथा छोटे भाई अशोक वर्मा के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को आज 3 बजे दाह संस्कार हेतु  10 गांधी रोड देहरादून से श्मशान घाट लकखीबाग ले जाया गया  ।

Dr Verma extreae right with film personaliies

लम्बेसमय तक फिल्मों से जुड़े रहने के साथ ही डॉक्टर वर्मा ने लेखन और पत्रकारिता में ही अपना योगदान दिया।  खास कर देहरादून के इतिहास, संस्कृति और सामाजिक जीवन पर उनका लेखन संग्रहीय है। देश में जब पहली बार इमरजेंसी लगी तब देहरादून से कुछ ही समाचार पत्र प्रकाशित होते उस समय उन्होने 1977 नाम का अख़बार निकाला।  उस समय उन्होने 1977 नाम का अख़बार निकाला।  दैनिक नवजीवन, फिल्म फेडरेशन  ऑफ इंडिया के जर्नल से भी डा वर्मा काफी समय तक जुड़े रहे ।

उत्तराखंड के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास, देहरादून के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास ,फिल्मोग्राफी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजाद हिंद फौज,मैजिक एवं मिस्टी, भूखे बिसरे गीत ,भूले बिसरे चेहरे, राजनीति के चुटकुले आदि प्रमुख पुस्तके डा आर के वर्मा ने लिखी जिन्हे देश दुनिया में सराहा गया ।

नागरिक परिषद की स्थापना कर डा आर के वर्मा ने उत्तराखंड राज्य में उत्थान एवं जनता की निस्वार्थ सेवा कर रही विभूतियों को दून रत्न एवं उत्तराखंड रत्न से भी नवाजा । दून रत्न प्राप्त करने वालो में सतपाल महाराज,असलम खान,नित्यानंद स्वामी, एयर मार्शल दिलबाग सिंह,एयर वाइस मार्शल एच एल कपूर,सुंदर लाल बहुगुणा, करतार सिंह (शाहिद भगत सिंह के भाई ),आर एस टोलिया, डा महेश कुरियाल, पद्म श्री डा आर के जैन, चेशायर होम ,देहरादून, सेवा धाम  आदि अनेक विभूतियों का सम्मान किया ।

उत्तराखंड में सबसे पहले जर्नलिस्ट क्लब ,उत्तराखंड फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ,फिल्म फेस्टिवल कमेटी के जज  ,देश दुनिया के समाचार पत्रों की प्रदर्शनी  आदि डा वर्मा के प्रमुख क्षेत्र रहे ।

डा आर के वर्मा उत्तर प्रदेश फिल्म बोर्ड के सदस्य रहे एवम उत्तराखंड की फिल्म पॉलिसी समिति के संयोजक रहे । फिल्म फेस्टिवल 2005 की कमेटी का उन्हे ज्यूरी मेंबर बनाया गया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!