पत्रकार विमल यादव के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पत्रकारों ने ज्ञापन दिया
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 22 अगस्त। बिहार के दिवंगत पत्रकार विमल यादव के हत्यारोपियों को गिरफ्तार किए जाने उसके परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा।
मंगलवार को पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पिमोली,प्रेस क्लब थराली के अध्यक्ष राकेश सती के नेतृत्व में थराली तहसील में एसडीएम थराली के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजा है। जिसमें बिहार के पत्रकार विमान यादव की सरेआम गोली मारकर हत्या किए जाने की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए तत्काल हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने उन्होंने परिजनों को 50हजार रूपए आर्थिक सहायता दिए जाने, उनके परिजनों में से एक को सरकारी नौकरी दिए जाने, दिवंगत पत्रकार के परिजनों को सुरक्षा प्रदान किए जाने सहित देशभर के पत्रकारों को एक सुरक्षित माहौल में कार्य करने के लिए एक ठोस कानून बनाएं जाने की मांग की गई हैं।इस मौके पर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष रमेश जोशी वरिष्ठ पत्रकार रमेश थपलियाल,संजय कंडारी,केशर सिंह नेगी , मोहन गिरी मौजूद थे।
