कदम कदम बढ़ाये जा-सुभाष चन्द्र बोस की आज़ाद हिन्द फ़ौज का क़दम ताल गीत था. इसे जरूर सुनें …
- कदम कदम बढ़ाये जा
ख़ुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाये जा
तू शेर-ए-हिन्द आगे बढ़
मरने से तू कभी न डर
उड़ा के दुश्मनों का सर
जोश-ए-वतन बढ़ाये जा
कदम कदम बढ़ाये जा
ख़ुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाये जा
हिम्मत तेरी बढ़ती रहे
ख़ुदा तेरी सुनता रहे
जो सामने तेरे खड़े
तू ख़ाक़ में मिलाये जा
कदम कदम बढ़ाये जा
ख़ुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाये जा
चलो दिल्ली पुकार के
क़ौमी-निशाँ संभाल के
लाल क़िले पे गाड़ के
लहराये जा लहराये जा
कदम कदम बढ़ाये जा
ख़ुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाये जा. – कप्तान राम सिंह - सुभाष चन्द्र बोस की आज़ाद हिन्द फ़ौज का क़दम ताल गीत था. इसे 1942 में कप्तान राम सिंह ने लिखा था. यह गीत देशभक्ति से ओतप्रोत है और हमें देश के लिए जीने के लिए प्रेरित करता है.