राजनीति

कांग्रेस महाधिवेशन में माहरा ने पुरानी पेंशन का मुद्दा उठाया

—uttarakhandhimalaya.in

रायपुर 26 फरबरी।छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित कांग्रेस के 85वें महा अधिवेशन के दूसरे दिन उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने महा अधिवेशन के मंच से वहां मौजूद कांग्रेसजनो को संबोधित किया जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस की भूमिका का जिक्र किया और ओल्ड पेंशन स्कीम को समाप्त करने का कार्य भाजपा ने किया, जिसका खामियाजा आज कर्मचारी वर्ग भुगत रहा है और गरीब विरोधी और पूंजीपतियों की हितेषी सरकार के विरुद्ध एकजुटता के साथ खड़े होने का आह्वान किया।

महाधिवेशन में करन माहरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कांग्रेस की आज की लड़ाई बहुत ही महत्वपूर्ण लड़ाई है और उस साजिश को तोड़ने का एक बड़ा काम करने की जरूरत कांग्रेस को है। यहां साजिश शुरू हुई थी आजादी की लड़ाई से जब “अंग्रेजों भारत छोड़ो” का नारा लेकर कांग्रेस के साथी देश की आजादी को प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे वहीं आरएसएस और उससे संबंधित सारे संगठन “भारत छोड़ो अभियान” का विरोध कर रहे थे और भारत की आजादी के बाद अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में भारत के उन गरीब, मजलूम और पिछड़े लोगों को जो कांग्रेस के परंपरागत वोटर्स थे उनकी रीड़ और आर्थिकी को तोड़ने का काम आरएसएस और उनके लोगों द्वारा किया गया, सबसे पहला काम उन्होंने किया भारत के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों  की नौकरी समाप्त करने का ।अब ना कोई ड्राइवर बन सकता है, ना चपरासी बन सकता है, भाजपा ने गरीब के बच्चे की रोटी छीनने से लेकर उसकी नौकरी छीनने की साजिश की है।

आज कांग्रेस द्वारा उस साजिश को तोड़ने का काम करना है, जो कर्मचारी वर्ग कांग्रेस के शासन में नौकरियों में आए थे उनका स्वाभाविक झुकाव कांग्रेस की तरफ था उनकी “ओल्ड पेंशन स्कीम” को खत्म करने का काम भी भाजपानीत  सरकार ने शुरू किया, यह दो ऐसे काम थे जिसमें भारत की आर्थिक व्यवस्था को चरमराने का काम किया, जब कर्मचारी रिटायर हो कर घर आता है जब उन लोगों को सर्वाधिक संभालने की जरूरत होती जब उसकी बेटी की शादी होती है, उसको मकान की जरूरत होती है, उसकी पेंशन को खत्म करने का काम भाजपा सरकार ने किया।

माहरा  ने कहा आज के दौर में अजीब सा माहौल देश में बना दिया गया है, एक तरफ याद आती है  राजीव गांधी  के प्रधान मंत्रितव काल  में अटल बिहारी वाजपेई  की  जब तबीयत खराब हुई तो  राजीव गांधी ने उन्हें विदेश भेजने का काम किया और उसमें भी उनके सम्मान की रक्षा करते हुए उन्हें डेलिगेशन के अध्यक्ष के रूप में विदेश भेजा, दूसरी और आज के युग में जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस महाअधिवेशन होने वाला था तब चार दिन पहले ही छत्तीसगढ़ में ईडी द्वारा छापे मार दिए जाते हैं, वहीं दूसरी ओर हमारे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री पवन खेड़ा  को जहाज से उतार लिया जाता है ऐसी लड़ाई आज देश में चल रही है।

माहरा ने कोंग्रेसजनों का आवाहन किया कि हम सबको मिलकर इस लड़ाई को मिलकर लड़ना है और पूरी ताकत से लड़ना होगा, अगर आप भला चाहते हो हिंदुस्तान का तो इस कारवां में शामिल हो।

कांग्रेस महाधिवेशन में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने और सरकारी विभागों में ग्रुप बी की भर्तियां खोलने की मांग को राजनीतिक प्रस्ताव में सम्मिलित करने के आग्रह पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की तारीफ की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!