शौर्य दिवस पर कारगिल वीरों और शहीद परिवारों का सम्मान
देहरादून, 26 जुलाई (प्रभु)। कारगिल शौर्य दिवस पर आज राजा वाला पूर्व सैनिक जनजागृति समित (पंजीकृत) ने स्थानीय पंचायत घर में कई गणमान्य अतिथि एवं जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में युद्ध विधवाओं कारगिल शहीद वीरांगनाओ के साथ मिलकर सम्मान समारोह का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का संचालन और संबोधन पूर्व सैनिक शिशुपाल सिंह रावत ने किया। अपने संबोधन में शिशुपाल रावत ने बड़े विस्तारपूर्वक कारगिल की लड़ाई की महिमा और उस में भाग लेने वाली रेजिमेंट और उन वीरों की गाथा पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में कई पूर्व सैनिक, अर्धसैनिक एवं सेवारत सैन्य परिवार उपस्थित थे, जिनमे लाखन सिंह भंडारी, सच्चीदानंद डिमरी, प्रेम सिंह राणा, बलवंत सिंह नेगी, जसपाल सिंह नेगी, हनुमंत रावत, रमेश बिष्ट, जगदीश नेगी, जगदीश देगी, भगवान सिंह रावत और कई युद्ध बिधवायें और करगिल वीरांगनायें उपस्थिति थी। जिनका इस कार्यक्रम में माल्यार्पण और शॉल ओढ़कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कारगिल शहीद संदीप थापा के पिताजी श्री भगवान सिंह थापा, श्रीमती रूप दे, श्रीमती पुष्पा देवी, श्रीमती सावित्री देवी श्रीमती राधा देवी, श्रीमती शाकंभरी देवी, श्रीमती सरस्वती देवी, श्रीमती ललिता देवी, श्रीमती सुबोधिनी देवी, श्रीमती मथानी देवी, श्रीमती जगदीश्वरी देवी, श्रीमती देवी, श्री देवी श्रीमती हीरा देवी, श्रीमती गीता देवी और श्रीमती सरस्वती देवी आदि थे। अंत में चाय पानी के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया।