अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर कोटड़ी विद्यालय में वृक्षारोपण
–रिखणीखाल से प्रभुपाल सिंह रावत–
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटडी ( पैनो) में शहीद श्री देव सुमन की पुण्य तिथि पर वृहद वृक्षारोपण किया गया।
विगत दिवस 25 जुलाई,2022 को हर वर्ष की तरह विद्यालय में शहीद श्री देव सुमन की 78 वीं पुण्य तिथि पर वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर विद्यालय में संचालित कार्यों से प्रभावित होकर स्थानीय सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले चन्द्रपाल सिंह रावत ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर वृक्षारोपण में सहभागिता देकर अपने को गौरवान्वित महसूस किया तथा छात्रों का मनोबल बढाया।
चन्द्रपाल सिंह रावत ने कहा कि विद्यालय में सीमित संसाधनों के अभाव व कमरों में पंखे न होने पर विद्यालय के छूटे हुए कक्षों के लिए तीन सीलिंग पंखे उच्च क्वॉलिटी के भेंटस्वरूप प्रदान किये,तथा कहा कि भविष्य में जरूरतमंद वस्तुओं की कमी आड़े नहीं आयेगी।इसके बाद अन्य जगहों से भी लोग आगे आने को तैयार हो गये।
विद्यालय के सहायक अध्यापक डा0 अम्बिका प्रसाद ध्यानी ने कहा कि वे अतिशय आभाराभिव्यक्त करते हैं कि यह क्रम अनवरत चलता रहे और शिक्षण संस्थानों को देय दान साक्षात ईश्वरानुभूति है।
चन्द्रपाल सिंह रावत सामाजिक होने के साथ-साथ एक कुशल व अनुभवी ठेकेदार भी हैं।उन्हें इसी प्रखंड के अन्तर्गत सीमांत व सुदूरवर्ती गाँव नावेतल्ली के लिए सड़क का सृजन व निर्माण कार्य का सूत्रधार भी कहा जाता है।उनके कुशल व्यवहार व बहुआयामी प्रतिभा से ग्राम नावेतल्ली के बच्चे,बूढ़े व महिलाए अभिभूत हैं।
चन्द्रपाल सिंह रावत यही नहीं रुकते,वे अपने 85 वर्षीय पिता को भी अपने नजदीक के गाँवों में भ्रमण पर भी ले जाते देखे गये हैं।वे अभी तीन-चार दिन पहले ही अपने पिता का हाथ पकड़कर ग्राम बराई धूरा व अन्य गांवों में भी गये तथा अपने पिता के परिचित लोगों से मिले।वे वृद्ध लोगों के मध्य रहकर उसी रंग में रंग जाते हैं।5’11” लम्बे कद के लोगों के बीच अलग ही पहचान रखते हैं।यही उनकी विशेषता व खूबी है।
रिखणीखाल प्रखंड के पैनो घाटी क्षेत्र में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटडी,एकमात्र विद्यालय है,जिसके अभी तक 30 छात्र छात्राएं नवोदित विद्यालय के लिए चयनित हो चुके हैं।जबकि आजकल कयी प्राथमिक विद्यालय बन्द होने के कगार पर है या आखिरी सांस ले रहे हैं।वहीं पर 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बडियारगाँव छात्र संख्या के अभाव में कयी साल पहले बन्द हो गया है।
इस विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक विष्णुपाल सिंह नेगी व डा0 अम्बिका प्रसाद ध्यानी सहायक अध्यापक ,विद्यालय के सर्वांगीण विकास, सौन्दर्यीकरण,पठन-पाठन,संगीत,कला आदि के लिए रात दिन एक किये हुए हैं।