आपदा पीड़ितों की सहायता के लिऐ मत्स्य पालन मंत्री बहुगुणा से मिले किसान सभा नेता
देहरादून 18 अगस्त ।उत्तराखण्ड किसान सभा ने आज आपदा पीड़ित मत्स्य पालकों की समस्या को लेकर राज्य सरकार के मत्स्य पालक मन्त्री श्री सौरभ बहुगुणा से मिलकर उनसे आपदा पीड़ितों की समुचित सहायता की मांग की।
किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण ने अवगत कराया कि जनपद चमोली के क ई किसान कोपरेटिव तथा अपनी एवं अपने परिवार तथा अन्य कई लोगों को रोजगार दे रहे हैं ऐसे हीं देवाल चमोली वाण गांव के पानसिंह बिष्ट मत्य केन्द्र की करोड़ों मच्छलियां या तो बह गई या फिर मलवे में दब गई तथा मत्स्य पालन केन्द्र तहस नहस हो गया ऐसे दर्जनों केन्द्रों को नुकसान पहुंचा ।
इस सन्दर्भ में मत्स्य पालन मन्त्रि बहुगणा ने निदेशक को विभागिय दल स्थलीय निरीक्षण कर पीड़ितों को समुचित सहायता देने के निर्देश दिये हैं।