कोटद्वार में आपदा पीड़ितों के सवालों से भागी विधायक ऋतु खंडूरी ; महिलाओं ने किया पीछा
-राजेंद्र शिवाली की रिपोर्ट –
कोटद्वार, 15 अगस्त। क्षेत्रीय विधायक ऋतु भूषण खंडूरी सोमवार को जब आपदाग्रत लालपानी स्नेह क्षेत्र में पहुँची तो उन्हे शासन- प्रशासन की उपेक्षा से आहत आपदा पीड़ितों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा।
स्थिति यहाँ तक पहुंची कि आपदा पीड़ितों के सवालों से विचलित विधायक ऋतु खंडूरी को वहा से भागना पड़ा। जबकि आक्रोशित आपदा पीड़ित महिलाएँ उनका पीछा करते करते जन उनकी कार तक पहुंची । लेकिन तो भी उन्होंने इन साधारण गरीब महिलाओं से बात करनी जरूरी नहीं समझी।
इस भगा भागी के दृश्य को देख लोग हैरान थे कि चुनाव के वक्त नेता लोग वोटों की भीख मांगते हुए कितने नम्र हो जाते हैँ और चुनाव जीतने के बाद वे फिर हाकिम और अभिजात्य शासक हो जाते हैँ और आम जनता शासित ही रह जाती है।
विधायक के इस तरह भागने से सत्ताधारी भाजपा की छवि खराब हुयी है क्योकि रविवार को कोटद्वार की मेयर और उनके पति पूर्व मंत्री सुरेंद्र नेगी जब आपदाग्रस्त क्षेत्र में गये तो लोगों ने उन्हे धैर्य से सुना