गोल्डी और भड्डू गैंग का फरार अभियुक्त तलविन्दर गिरफ्तार
-कोटद्वार से राजेंद्र शिवाली –
कोटद्वार पुलिस ने 45 लाख की ठगी के मामले में फरार चल रहे गोल्डी और भड्डू गैंग के फरार अभियुक्त तलविन्दर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अभियुक्त तलविन्दर, जावेद एवं किरन पाल फरार चल रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा प्रकरण में सभी अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करने हेतु आदेशित किया गया। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक मौ0 अकरम के सुपुर्द की गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह एवं मौ0 अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज अथक प्रयासों के बाद गैंग सदस्य तलविन्दर को सिम्बलचौड़ कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया। तलविंदर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था। फरार दो अन्य अभियुक्त जावेद व किरन पाल की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत है।
गत वर्ष 29 सितम्बर को जौनपुर कोटद्वार निवासी ज्ञानेन्द्र कुमार ने कोतवाली कोटद्वार में दी गई तहरीर में बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा प्रदीप सिंह बनकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसके साथ लगभग 45 लाख रुपये की ठगी की है।
पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर 6 दिसम्बर को अभियुक्त अमित नेगी उर्फ गोल्डी, राहुल सिहं पुत्र सुरेन्द्र सिंह, विनोद उर्फ अनिल को कालका जी दिल्ली से और अभियुक्त प्रदीप चमोली उर्फ भड्डू को 24 दिसम्बर को कोटद्वार से पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।