ग्राम सूगी में पांच दिवसीय शनिदेव मूर्ति स्थापना समारोह, युवक मंगल दल व ग्रामवासियों का पूर्ण सहयोग
–सिदोली / चमोली से ललिता प्रसाद लखेड़ा —
मकर संक्रांति के पर्व 15 जनवरी से 19 जनवरी तक विकासखंड पोखरी के सूगी गांव में शनि देव की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम में युवक मंगल दल व ग्रामवासियों में भारी उत्साह बना हुआ है।
सूगी गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह खत्री के द्वारा अपने पित्रों की आत्मा की शांति एवं समस्त क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि के लिऐ शनिदेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया है। जिसके तहत 15 जनवरी को पूजन, जलयात्रा, 16 जनवरी को स्थापित देवताओं का पूजन, जलाधिवास, धन्याधिवास, धृतधिवास, गन्धाधिवास, पुष्पधिवास, धूपधिवास 17 को वस्त्राधिवास, मिष्ठनाधिवास, औषध्याधिवास, रथ यात्रा, शयाधिवास, 18 को देवन्योस,प्रांण प्रतिष्ठा, हवन, पूर्णाहुति तथा 19 जनवरी को शनिदेव पूजन और दोपहर में भंण्डारे के साथ प्रांण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम संपन्न हो जायेगा। आयोजक लक्ष्मण सिंह खत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवक मंगल दल व ग्रामवासियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।