नागनाथ महाविद्यालय में मनोविज्ञान विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन
-पोखरी से राजेश्वरी राणा–
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में अंग्रेजी विभाग की तरफ से व्यक्तित्व मनोविज्ञान विषय पर एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया , इस व्याख्यानमाला में अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डा वर्षा सिंह ने व्यक्तित्व मनोविज्ञान के विभिन्न आयामों का विश्लेषण बारीकी से पावर प्वाइंट प्रोजेक्ट्स के माध्यम से किया
व्यख्यान में वर्षा सिंह ने कहा कि व्यक्तित्व के विकास में मनोविज्ञान अहम भूमिका निभाता है मनोविज्ञान ही व्यक्ति को अंतर्मुखी से बहिर्मुखी बनाता है , साथ ही डा वर्षा सिंह ने व्यक्तिगत मनोविज्ञान पाठ्य वस्तु से सम्बंधित सभी प्रशनो के उत्तर भी दिये ,इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत डा संजीव कुमार जुयाल डा नन्द किशोर चमोला डा अभय कुमार श्रीवास्तव डा रामानन्द उनियाल डा डा अनिल चन्द्रसुत डा हरिओम डा अंजली रावत डा कीर्ति गिल डा सुनीता मेहता डा सुमन डा सोहनी डा रेनू सनवाल डा सहित तमाम प्राध्यापकों ने भी अपने विचार व्याख्यानमाला में रखे