बागेश्वर उपचुनाव : वाम दलों का कांग्रेस प्रत्याशी को मौन समर्थन
देहरादून 26 अगस्त । वाममोर्चा ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी( सीपीएम),भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की संयुक्त बैठक में बागेश्वर उप चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को हराने तथा धर्म निरपेक्ष जनतान्त्रिक प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की है ।
उक्त आशय का निर्णय वाममोर्चे की संयुक्त बैठक में लिया गया ।बैठक सीपीएम राज्य कार्यालय में कामरेड समर भण्डारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
बैठक में भाजपा के कुशासन के बारे में बिस्तार से चर्चा करते हुये वक्ताओं ने कहा कि राज्य की डबल इन्जन सरकार हरेक क्षेत्र में विफल साबित हुई है ।बैठक में वक्ताओं ने कहा है कि सरकार अपनी विफलता को छुपाने के लिऐ साम्प्रदायिक तनाव फैलाकर आपसी सदभाव बिगाड़ने का सुनियोजित ढंग से कार्य कर रही है ।पुरोला से लेकर सहसपुर तथा राज्य में अनेक घटनाऐं इसके उदाहरण मात्र है । वक्ताओं ने कहा राज्य में भयंकर आपदा के लिऐ सरकार की कमी के साथ ही अनियोजित विकास सीधेतौर पर जिम्मेदार है ।
वक्ताओं ने कहा वाममोर्चा भाजपा सरकार की साम्प्रदायिक एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाऐगी ।जिसके तहत राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन ,धरने तथा सेमिनारों का आयोजन करेगी ।बागेश्वर में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बौबी पंवार की गिरफ्तारी को वाममोर्चे ने अलोकतांत्रिक कार्यवाही कहा तथा गिरफ्तारी की निन्दा की ।
इस अवसर पर आपदा में मारे के लोगों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया ।
बैठक में सीपीआई के राज्य सचिव जगदीश कुड़ियाल ,सीपीएम के राज्य सचिव कामरेड राजेन्द्र सिंह नेगी ,सीपीआई माले के सचिव इन्द्रेश मैखुरी ,राजेन्द्र पुरोहित ,कैलाश पाण्डेय ,अशोक शर्मा ,अनन्त आकाश ने विचार व्यक्त किये।