Front Page

अपने अधिकारों और कानूनी प्रावधानों के प्रति नागरिक सजग रहें : सिमरनजीत कौर

–उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो–

गोपेश्वर, 6 नवंबर। गांवों में कार्यरत स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठनों के साथ आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में सिविल जज सीनियर एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर ने लोगों का आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें तथा प्राप्त कानूनी प्रावधानों का लाभ उठाएं। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली के साथ समुदाय को स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से दी जाने वाली सहायता की विस्तृत जानकारी दी।

श्रीमती सिमरनजीत कौर ने बछेर में आयोजित शिविर में लोगों से कहा कि यदि किसी का भी बच्चा 18 वर्ष से कम आयु का है तो वे कतई उन्हें दोपहिया वाहन की चाबी न सौंपे। यह न सिर्फ बच्चे के जीवन का सवाल है बल्कि अभिभावकों की आशाओं का भी प्रश्न है।

उन्होंने कहा कि जरा सी असावधानी जीवन छीन सकती हैं, हमें जिम्मेदार नागरिक के तौर पर इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।


उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय अभियान के तहत जिले में विगत 31 अक्टूबर से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) द्वारा चलाए जा रहे पैनइंडिया अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली द्वारा जिले के विभिन्न गांवों में शिविर लगा कर लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया गया है

यह अभियान आगामी 13 नवम्बर तक चलेगा। इसी क्रम में जिले के ग्राम पटियाल धार, टंगसा, पीपल पानी, सोनला बछेर, किलौंडी में घर घर जाकर अभियान चलाया गया। इस अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रिटेन अधिवक्ता शंकर सिंह मनराल, अधिवक्ता श्रीमती गीता बिष्ट, पीएलबी उमाशंकर बिष्ट और भक्ति देवी द्वारा सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!