खेल/मनोरंजन

कड़ी टक्कर में टीएमयू क्रिकेट चौंपियनशिप पर एनपीएस का कब्जा

टीएमयू इंटर स्कूल क्रिकेट  चौंपियनशिप के  टी – 20  के फाइनल में मुरादाबाद,डीपीएस की टीम पांच रन से हारी, निर्मल  पब्लिक स्कूल – एनपीएस के मो. फैजान और आदर्श भारद्वाज को बेस्ट प्लेयर का मिला अवार्ड, मुकाबिल टीम डीपीएस के आयुष्मान भी बेस्ट प्लेयर की ट्रॉफी

मुरादाबाद, 6 नवंबर। बेहद कड़े संघर्ष में टीएमयू इंटर स्कूल क्रिकेट चौंपियनशिप पर अंततः नूरपुर के निर्मल पब्लिक स्कूल की टीम ने कब्जा कर लिया। टी – 20 के मुकाबले में निर्मल पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 109 रन बनाए, जबकि मुरादाबाद की प्रतिद्वंदी टीम डीपीएस 104 रन ही बना पाई। 05 रन से निर्मल पब्लिक स्कूल जीत गयी। एनपीएस के मो. फैजान और आदर्श भारद्वाज के संग – संग मुकाबिल टीम डीपीएस के आयुष्मान सिंह को अपने – अपने फील्ड्स में बेस्ट प्लेयर के खिताब से नवाजा गया।  फैजान को बेस्ट बॉलर ऑफ टूर्नामेंट, आदर्श को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट,जबकि आयुष्मान को बेस्ट बैट्समैन ऑफ टूर्नामेंट चुना गया।  टॉस जीतकर एनपीएस टीम के कप्तान रक्षित चौहान ने बैटिंग चुनी। एनपीएस की ओर से मो. फैजान ने 40 गेंदों में 35 रन बनाए,जबकि आदर्श भारद्वाज ने तीन विकेट झटके।

अंत में बतौर चीफ गेस्ट –  आईआईटी, रुड़की के डीन प्रो. मन्नार राम मौर्य, बतौर विशेष अतिथि – जामिया हमदर्द स्कूल ऑफ फार्मा एजुकेशन के पूर्व वीसी प्रो. एसएच अंसारी, टीएमयू के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह,रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो.एमपी सिंह,एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन,ज्वाइंट डायरेक्टर एडमिशन श्री अवनीश सिंह, मेजबान कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा ने विजेता और उप विजेता टीमों के संग – संग बेस्ट प्लेयर्स को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया ।

उल्लेखनीय है, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकली एजुकेशन की ओर से 02 से प्रारंभ मुरादाबाद मंडल स्तरीय इस चौंपियनशिप में 16 टीमों में शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!