मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने दुर्घटनास्थल पहुँच कर जायजा लिया, चारधाम यात्रा में अब तक 139 यात्रियों के मौतें : शिवराज का वीडियो भी देखिये
-चिरंजीव सेमवाल –
उत्तरकाशी, 6 जून। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार प्रातः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उत्तरकाशी के बस दुर्घटनास्थल पहुँच कर बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लेने के साथ ही दुर्घटना पीड़ित परिवारों से बात कज सांत्वना दी. वहां से लौट कर शिवराज देहरादून के जॉलीग्रांट हिमालयन अस्पताल पहुंचे जहाँ घायलों को भर्ती किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटनास्थल का दौरा करने के उपरांत जौलीग्रांट के लिए प्रस्थान किया।हरिद्वार से यमुनोत्री जा रही चारधाम यात्रियों से भरी बस रविवार शाम 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई थी।चारधाम यात्रा में अब तक विभिन्न कारणों से 139 यात्रियों के मौतें हो चुकी हैं।
सोमवार प्रातः सीएम पुष्कर सिंह धामी और शिवराज सिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंचे । सीएम धामी और शिवराज सिंह चौहान ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान उन यात्रियों से भी मिले जो दूसरी बस में सवार थे।आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार चारधाम यात्रा में अब तक विभिन्न कारणों से 139 यात्रियों के मौतें हो चुकी हैं। इनमें सर्वाधिक 61 मौतें केदारनाथ यात्रा और 35 यमुनोत्री मार्ग पर हो चुकी हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा तथा नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य ने जनपद उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाइवे पर हुए हृदय विदारक सड़क हादसे पर गहरा दुःख जताया है। कांग्रेस नेताओं ने सड़क हादसे में मारे गये लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंनें कहा कि इस हृदय विदारक दुर्घटना से कई लोग असमय काल कल्वित हो गये हैं उनके परिजनों के लिए यह असहनीय दुःख है हम उनके दुःख को बांट तो नहीं सकते परन्तु इस दुःख की घडी में उनके साथ हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि रक्षा मंत्री से हवाई जहाज मांगा गया है जो दो बजे तक जौलीग्रांट पहुंच जाएगा। उसके बाद सभी शवों को खजुराहो एयरपोर्ट पर उतारा जाएगा। वहां गाड़ियों की व्यवस्था की गई ताकि शवों को उनके घर तक पहुंचाया जा सके।
दोनों ने घटनास्थल पर अधिकारियों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष नारजगी व्यक्त की और कहा कि जहां घटना हुई वहां सड़क बहुत संकरी है। इसका चौड़ीकरण किया जाए। सीएम शिवराज देर रात देहरादून पहुंचे थे। देहरादून पुलिस कंट्रोल रूम में उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की थी। उत्तरकाशी में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की उन्होंने जानकारी ली। इसके बाद रात में ही सीएम शिवराज हॉस्पिटल पहुंचे। यहां घायलों से मुलाकात की। फिर वह सीएम धामी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । उन्होंने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।