भाजपा से वापस कांग्रेस में लौटी जिला पंचायत सदस्य ममता
–पोखरी से राजेश्वरी राणा —
दो सप्ताह पूर्व भाजपा का दामन थाम चुकी रानो वार्ड की जिला पंचायत सदस्य ममता देवी ने घर वापसी करते हुये बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
ममता देवी ने कहा कि उन्हें भाजपा के कुछ लोगों द्वारा गुमराह किया गया था । जिस कारण वह भूलवश भाजपा में चली गयी थी। उन्होंने कहा उनकी असली पार्टी कांग्रेस ही है । इसीलिए वह कांग्रेस में लौट गयी है । काग्रेस ही देश का विकास कर सकती है। उन्हें बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी में पूर्ण विश्वास है ।