क्षेत्रीय समाचार

क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक भंडारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन

–पोखरी से राजेश्वरी राणा —

बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने सोमवार को  रडुवा, काण्डई चन्द्रशिला ,जौरासी, किमोठा,  तोणजी, डुंगर ग्राम सभाओं का भ्रमण  ग्रामीणों  की समस्याये सुनी और अपने स्तर से उनके निराकरण का ग्रामीणों को आश्वासन दिया ।

ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी एवं   जिला पंचायत अध्यक्षा  ने ग्रामीणों से कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये हर सम्भव प्रयास किये  जायेंगे । जानता के प्रयासो से वह विधायक बने हैं इसलिये क्षेत्र के  चहुंमुखी विकास के लिये  प्रयास करना तथा जनता को  बुनियादी सुविधाये उपलब्ध  कराने के लिये प्रयासरत रहना उनकी जिम्मेदारी और  कर्तव्य है ।

 

 

इस दौरान रडुवा और काण्डई चन्द्रशिला के ग्रामीणों ने विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी से उनकी ग्राम सभाओं को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग की । विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने काण्डई  चन्द्रशिला, जौरासी, रडुवा, तोणजी ग्राम सभाओं को विकास कार्यों के लिये अपनी विधायक निधि से  पैसा  देने  की घोषणा की।

उन्होंनेतोणजी ग्राम सभा में डांट पुलिया के निर्माण, मंदिर के सौन्दर्यकरण तथा रास्ता निर्माण हेतू विधायक निधि देने की घोषणा की तथा राजकीय इंटर कालेज रडुवा और काण्डई चन्द्रशिला के बीच मगरी गदेरे पर लोक निर्माण विभाग द्धारा  नव निर्मित  डांट पुलिया का उद्घाटन किया।

वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने कहा कि उन्हीं के प्रयासो से वह जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर पहुंची है । जिला पंचायत के स्तर  से भी क्षेत्र में विकास  योजनाओं का संचालन उनके द्बारा किया जा रहा है ।वहीं ग्रामीणों ने अपनी अपनी ग्राम सभाओं में पहुंचने पर विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी का ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया तथा अपनी अपनी ग्राम सभाओं की मुख्य मुख्य समस्याये उनके सम्मुख रखी ।

इस अवसर पर  ब्लाक प्रमुख प्रीती भण्डारी, मयंक नेगी , सत्येन्द्र नेगी, सुबेदार मातवर नेगी, गणेशी देवी, मनोज नेगी, हयात सिंह विष्ट , भीमराज सिंह नेगी ,हुकम सिंह , माहेश्वरी देवी ,बसन्ती देवी  , शिशुपाल वर्तवाल , देवेन्द्र वर्तवाल ,रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल ,काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा ,जौरासी के प्रधान विनोद लाल ,किमोठा के प्रधान मधुसूदन किमोठी ,तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी ,विमला किमोठी ,अंजना राणा ,रश्मी राणा , भुपेंद्र भण्डारी , हर्षवर्धन राणा ,विजय प्रसाद किमोठी लखपत राणा ,संतू नेगी , बीरेंद्र भण्डारी सहित तमाम ग्रामीण , क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!