बुलंदी साहित्य समिति की ममता शाह अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कवि सम्मेलन में चयनित
गौचर, 18 अगस्त। बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति संस्था की ममता शाह का नाम 21 अगस्त से अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कवि सम्मेलन के लिए नियुक्त होने पर संस्था ने खुशी व्यक्त की है।
संस्था के अनुसार 21 अगस्त से 2 सितंबर तक विश्व का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कवि सम्मेलन में भारत सहित, नेपाल, कनाडा, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, दुबई,मारिशस, सऊदी अरब,ओमान सहित विश्व के 35 देश भाग लेंगे।यह कवि सम्मेलन 300 घंटों तक अनवरत चलता रहेगा। इस कवि सम्मेलन में जनपद चमोली के बुलंदी सेवा साहित्यिक संस्था की गौचर निवासी ममता शाह का भी शैलेक्सन होने पर संस्था ने खुशी व्यक्त की है। संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी व संरक्षक पंकज शर्मा ने बताया कि ममता शाह के नाम का लिखित निमंत्रण प्राप्त हुआ है। इससे पहले भी संस्था 207 घंटों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का कामयाब हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार भी संस्था वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में कामयाब होगी