राजनीति

कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी बोले -अंकिता हत्याकांड से उत्तराखंड ही नहीं पूरा देश शर्मशार हुआ

—-गौचर से दिगपाल गुसाईं की रिपोर्ट –
कांग्रेस द्वारा हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा के तहत पालिका क्षेत्र के बंदरखंड में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी रहे मनीष खंडूड़ी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में जिस प्रकार से अंकिता भंडारी कांड को अंजाम दिया गया उससे उत्तराखंड ही नहीं पूरा देश शर्मशार है। कांग्रेस वी आई पी के खुलासे तक पीछे हटने वाली नहीं है।


उन्होंने कहा कि भाजपा की तिरपल इंजन की सरकार होते हुए भी विकास गायब हो गया है। उन्होंने कहा मंहगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। लोगों को दो किलो अनाज देकर चुप कराया जा रहा।

उन्होंने कहा कि भाजपा विकास पर बा नहीं करती है मंहगाई पर मौन साधे हुए है।केवल जनता का ध्यान भटकाने के लिए राहुल गांधी कहां जा रहे वे क्या खा रहे क्या पहन रहे हैं इस पर बखेड़ा खड़ा करने ही विश्वास रखती है।बेरोजगारी से तमाम पड़े लिखे नौजवान सड़कों की धूल फांकने को मजबूर हैं। रोजगार की मांग करने वालों पर लाठियां बरसाई जा रही है।

उन्होंने लोगों का आवाह्न करते हुए कहा कि हम सबको अभी से निकाय चुनाव की तैयारी में जुटने की जरूरत है। इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भी सक्रिय होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा आज तक अंकिता भंडारी हत्याकांड में लिप्त उस वी आई पी के नाम का खुलासा नहीं कर पाई है।जिसकी वजह से उसकी जान गई है।

कांग्रेस तब तक चैन से बैठने वाली नहीं है जबतक उस वी आई पी के नाम का खुलासा नहीं हो जाता है जिसकी वजह से अंकिता की जान गई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा आप लोगों को पिछली नगरपालिका व वर्तमान नगरपालिका के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को ध्यान में रखकर मतदान करना होगा। तभी इस क्षेत्र का विकास संभव है।इस अवसर पर ग्राम अध्यक्ष जगदीश कनवासी, महिला अध्यक्ष उर्मिला धरियाल, पूर्व अध्यक्ष विजया गुसाईं आदि को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जगदीश कनवासी, इंदू पंवार, रजनी लिंगवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, महिला संगठन अध्यक्ष उर्मिला धरियाल, पूर्व अध्यक्ष विजया गुसाईं,विजय प्रसाद डिमरी, संदीप नेगी आदि ने विचार किए। बैठक में युवा संगठन अध्यक्ष राहुल कनवासी,मिलन भंडारी, मनोज नेगी,भीम सिंह, महावीर नेगी,किसमती गुसाईं,विच्छी कनवासी, लक्ष्मी कनवासी, विपुल नेगी, उम्मेद गुसाईं, उपासना बिष्ट, सरिता चौहान, कंचन कनवासी,मदन चौहान,राजे सिंह कनवासी, गजपाल नेगी, जयवीर सिंह,गौरव कनवासी, बीना चौहान, आदि कई लोग मौजूद थे। संचालन ताजबर कनवासी व जगदीश कनवासी ने संयुक्त रूप, से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!