अन्य

मनुर्भव संस्था ने वंचित बच्चों के बीच बांटी गणतंत्र दिवस की खुशियां

देहरादून, 27   जनवरी।  गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक संस्था मनुर्भव के दोनों सांध्यकालीन स्कूलों के बच्चो द्वारा सुद्धोवाला के आँगनबाडी केन्द्र में देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डा. गिरिबाला जुयाल ने किया।
डा. गिरीबाला जुयाल ने लीक से हट कर किए गए आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर बच्चों के लिए मनुर्भव के उदार सहयोगियों ने अल्पाहार की व्यवस्था की।
उन्होंने बताया कि समाज के वंचित वर्ग के बच्चों के लिए संचालित इस प्रकल्प के विशिष्ट आयोजन में मुख्य रूप से प्रसिद्ध मनोचिकित्सक श्रीमती आकृति मेहता,  समाज सेविका श्रीमती रजनी सिन्हा, छाया सिन्हा संस्था के वरिष्ठ एवं नियमित दानदाता श्रीमान एवं श्रीमती विश्वेश्वरी बहुगुणाजी तथा श्रीमती स्वाति सैनी का अपार सहयोग रहा।
इस मौके पर जिला जेल कालोनी से श्रीमती रेनु कोठारी (श्रीमती जेलर ), वरिष्ठतम अधिकारी खरोला जी की धर्मपत्नी सुनीता खरोला , वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जी. पी. जुयाल, कालेज की युवा छात्राएँ, बच्चों के प्रियजन एवं संरक्षक उपस्थित थे। बच्चों ने चाय पैटीज, चाउमिन, चाकलेट बूंदी का भरपूर आनन्द उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ रानी एवं सुभाष मनोडी, रूबी एवं शोभा कौलागढ़ स्कूल तथा सुद्धोवाला स्कूल की शिक्षिका पूजा, सुनीता भण्डारी, माया एवं अध्यापक बलराज  एवं रोहन शर्मा (मैनेजर) का विशिष्ट योगदान रहा। इस अवसर पर सुमन वर्मा, भावना गौड़, बीएलओ संजू तथा सुनीता रावत ने तथा बच्चों की माताओं नेभी अपनी उपस्थिति से बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!