Front Page

वीर सैनिकों की जन्मभूमि सवाड़ में आयोजित अमर शहीद मेला संपन्न

थराली/देवाल से हरेंद्र बिष्ट —

वीर सैनिकों की जन्म भूमि सवाड़ गांव में आयोजित 15 वां अमर शहीद सैनिक मेले इस आशा एवं संकल्प के साथ सम्पन्न हो गया कि अगले बरस इस मेले को और भी भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। समापन मौके पर मेले के दौरान आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।


अमर शहीद मेले के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सवाड़ वार्ड की जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला ने शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजली अर्पित करते हुए नमन किया। इसके बाद उन्होंने मुख्य पांडाल में रीबन काट कर समापन समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा कि शहीदों को याद करने वाले इस मेले से नई पीढ़ी को काफी कुछ सीखने को मिल रहा हैं। जोकि मेले की सफलता के लिए जरूरी हैं। आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि वे पहले भी आयोजन में सहयोग करते आ रही हैं और निकट भविष्य में भी करते रहेंगे।

इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार एवं प्रभारी बीईओ पीएस रावत ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि अमर शहीद मेले से आम लोगों, युवाओं, छात्रा,छात्राओं, महिलाओं को काफी कुछ सीखने को मिल रहा हैं।

इस अवसर पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट,सवाड़ की प्रधान कंचना देवी,क्षेपंस दीक्षा मेहरा,ममंद अध्यक्ष बसंती देवी, डॉ दर्शन मेहरा, अध्यापक दर्शन धपोला, सुरेंद्र खत्री,प्रमोद धपोला,देव सिंह मेहरा, महावीर भंडारी,बलवंत भंडारी, त्रिलोक सिंह दानू,धन सिंह धपोला,नंदन खत्री, गोविंद बिष्ट आदि ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मेले के इतिहास पर प्रकाश डाला संचालन सुरेंद्र खत्री एवं प्रमोद धपोला ने संयुक्त रूप से किया।
————
समापन अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के सीनियर वर्ग में 64 अंक पा कर राइका ल्वाणी प्रथम,63 अंकों के साथ राउमावि जैनबिष्ट द्वितीय एवं 59 अंको के साथ राइका मेलखेत तृतीय स्थान पर रहा।इसी तरह से जूनियर वर्ग में 63 अंकों के साथ यूजीबीएस लोहाजंग,60 अंकों के साथ गुरूरामराय पब्लिक स्कूल देवाल एवं 58 अंकों के साथ सरस्वती विद्या मंदिर देवाल प्राथमिक वर्ग में 66 अंको के साथ यूजीबीएस लोहाजंग,62 अंकों के साथ हिमालय पब्लिक स्कूल देवाल एवं 59 अंकों को प्रयाप्त कर सरस्वती विद्या मंदिर देवाल क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। जिन्हें पुरूस्कारों से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!