वरिष्ठ नागरिक दिवस पर किया गया वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण
–उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो–
गोपेश्वर, 21 अगस्त। वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चमोली व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह गोपेश्वर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की गई व राजकीय अशक्त आवास गृह में निवासरत वृद्धजनों का आंख व कान का परीक्षण भी कराया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली श्रीमती सिमरनजीत कौर ने वृद्ध जनों के सेवा करने पर जोर देते हुए कहा कि हमारे पूर्वज हमारी ताकत हैं।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ. निर्मल प्रसाद नेत्र विशेषज्ञ, डॉ. शिखा भट्ट E.N.T सर्जन, मुख्य फार्मासिस्ट रमेश चंद्र नेगी, रिटेनर अधिवक्ता शंकर सिंह मनराल, समाज कल्याण विभाग से प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती कुसुमलता डिमरी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नरेश कुमार धारकुली, प्रधान सहायक पाल दत्त कांडपाल, कनिष्ठ सहायक यदुवीर सिंह, तथा अन्य कर्मचारीगण प्राविधिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे ।