Front Page

युवक कॉंग्रेस नेता के साथ हाथापाई करने वाले पौड़ी के एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही की मांग

देहरादून, 21 अगस्त। युवक कांग्रेस ने अपने प्रदेश महसचिव नितिन बिष्ट के साथ पौड़ी के एसडीएम द्वारा हाथापाई और अभद्र व्यवहार की घोर निंदा कर ऐसे बेकाबू और तानाशाह आधिकारी के खिलाफ तूरंत कार्यवाही की मांग की है।

युवा कांग्रेस ने आज जारी एक बयान में कहा कि संगठन के महासचिव नितिन बिष्ट के साथ पौड़ी एसडीएम द्वारा अभद्र भाषा व मारने की धमकी दी गई और एसडीएम के साथ खड़े अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा जिस तरह युवा कांग्रेस के महासचिव का गिरेबान पकड़ा गया व उसके साथ बदसलूकी कर धक्का-मुक्की करी गई इस कृत्य की युवा कांग्रेस उत्तराखंड कठोर शब्दो में निंदा करती है यह अपने आप में शर्मनाक है व शासन व प्रशासन से पौड़ी एसडीएम का तुरंत कार्यवाही करने की मांग करती है ।

साथ ही प्रदेश युवा मुख्यमंत्री से यह भी मांग है कि ऐसे आचरण वाले अधिकारी तुरंत मुख्य पदों से हटाया जाए वा एक सुलझे हुए लोकप्रिय अधिकारियों की हर जिलेवार तैनाती की जाए जो कि जनता का मर्म समझ सकें और उन पर रौब गालिब ना करे । इस तरह का बर्ताव एक उच्च अधिकारी का करना इस चीज को दर्शाता है की अधिकारी निरंकुश है ।

अग्निवीर की भर्ती के दौरान प्रमाण पत्र की आवश्यकता हर उस युवा को है जो अग्निवीर में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहता है लेकिन कुछ दिनों से चल रही पटवारियों की हड़ताल के होने के कारण प्रमाण पत्र युवाओं को नहीं मिल पा रहा था जिस बात को लेकर उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस के महासचिव नितिन बिष्ट द्वारा एसडीएम से प्रमाण पत्र   यथाशीघ्र दिलाने को कहा गया जिस  पर एस डी एम आगबबूला होगये इतनी बर्बरता होना बहुत ही अपने आप में निंदनीय है व युवा कांग्रेसी एसडीएम द्वारा किए गए बर्ताव की घोर भर्त्सना करती है और ऐसे अधिकारी के विरोध कठोर कार्यवाही करनी अति आवश्यक है जोकि झूठे इल्जाम देकर उल्टा युवाओं पर मुकदमे करने को आतुर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!