पर्यावरण

नरेंद्रनगर महाविद्यालय में हरेला पर्व पर औषधीय और फलदार वृक्षारोपण हुआ

नरेंद्रनगर, 22 जुलाई। धर्मानंद राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में हरेला पखवाड़े के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 आर के उभान के निर्देशन में सघन पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के मनोविज्ञान ,अर्थशास्त्र, इतिहास, पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा बी0एस सी0 गृह विज्ञान विभाग द्वारा औषधीय पौधों में आंवला, गिलोय, तुलसी, गुड़हल ,गुलाब, महंदी, एलोवेरा, हल्दी फलदार पौधे जैसे नाशपाती जामुन, नींबू, माल्टा आदि का रोपण किया गया ।

इसके साथ ही महाविद्यालय परिसर में पूर्व में लगाए गए पौधों तथा क्यारियों की देखरेख, साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण का भी कार्य किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ0 उभान ने बताया कि हरेला उत्तराखण्ड राज्य का लोकपर्व है जिसकी संचेतना में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जन को संवेदनशील बनाने और बढ़ते उपभोक्तावाद में प्रकृति के सानिध्य के लिए प्रेरित करने का भाव छिपा है। इस लोक परंपरा को जीवित रखने के लिए इसे पखवाड़े के रूप में मनाया जाना एक सार्थक पहल है। पौधारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!