Front Page

मीनाक्षीनामा – 31 जुलाई से 6 अगस्त, 2023 : Meenakshinama – 31 July – 6 August , 2023

भविष्य से जुड़ी दुविधाओं के निवारण व निर्णय-निर्धारण सम्बन्धित सहायता व मार्गदर्शन के लिये यह मंच आपको प्रश्न पूछने का मौका देता हैं. प्रश्न के साथ अपने जन्म का समय, तारीख व स्थान का उल्लेख अवश्य करें और प्रश्न को सीधा व सटीक रखे. 

 

मेष (Aries): पूर्व के सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी आप कई सृजनात्मक कार्यो में व्यस्त रहेंगे और आपका ध्यान पढ़ने, बच्चों, प्रेमालाप व मौज़-मस्ती पर केन्द्रित रहेगा।

आपको परिवार के सदस्यों, विशेष रूप से जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद से बचने क परामर्श दिया जाता हैं। अतः दिमाग ठंडा रखे व साथ ही प्राणायाम करें।

प्रेम प्रसंग आरम्भ होने के साथ ही विवाह के लिये प्रस्ताव मिलने के संयोग बन रहे हैं।

नौकरीपेशा लोगो को काफी मेहनत करनी होगी, पर उन्हें साथ ही कुछ नये मौके भी मिलेंगे।

शेयर बाजार से लाभ होने के साथ ही इस सप्ताह आपको विगत में किये गये निवेश पर भारी लाभ हो सकता हैं। व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को अच्छा लाभ होने के योग बन रहें हैं।

इस सप्ताह आप बच्चो की ओर से किसी अच्छे समाचार की अपेक्षा कर सकते हैं।

वृषभ (Taurus): इस सप्ताह आपको विशेष रूप से माँ व जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा, और आपका ध्यान पूरी तरह से सम्पत्ति अर्जित करने, नौकरी, परिवार व काम पर केन्द्रित रहेगा। परन्तु आपको जीवनसाथी के साथ विवाद से बचने की सलाह दी जाती हैं।

इस सप्ताह आपकी वाहन या घर खरीदने की योजना साकार हो सकती हैं। जमीन-जायजाद से जुड़े कारोबारियों को इस सप्ताह भारी लाभ होगा।

नौकरी तलाश रहे व्यक्तियों के लिये समय अच्छा हैं। नौकरी में कोई बदलाव या नया मौका मिल सकता हैं। पदोन्नति व वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं, पर साथ ही खर्चो में भी वृद्धि होगी।

आपको सप्ताह के आरम्भ में यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती हैं।

मिथुन (Gemini): इस सप्ताह आपका ध्यान पूरी तरह से अपने क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को सम्पर्क करने व नये सम्बन्ध बनाने पर केन्द्रित रहेगा।

आपको आध्यात्मिक गतिविधियों पर ध्यान लगाने की सलाह दी जाती हैं।

इस सप्ताह आप आय में वृद्धि की अपेक्षा कर सकते हैं, पर यह वृद्धि आपकी अपेक्षानुसार नहीं होगी और आप इससे सन्तुष्ट नहीं होंगे।

आपको परिवार के सदस्यों के साथ अपने व्यवहार को संयत बनाये रखने और उन पर अपनी इच्छाओं व् निर्णयों को थोपने से बचने का परामर्श दिया जाता हैं।

बौद्धिक कार्यो, विशेष रूप से लेखन से जुड़े कार्यो में लगे व्यक्तियों के लिये यह समय अत्यन्त उत्पादक रहेगा और कोई बड़ा मौका मिल सकता हैं। उच्च शिक्षा के लिये विदेश जाने की राह देख रहे व्यक्तियों को कोई खुशखबरी मिल सकती हैं। हालाँकि उच्च शिक्षा व शोध में लगे व्यक्तियों के कामों में अड़चन आयेगी, विलम्ब का सामना करना होगा और उन्हें अक्टूबर तक काफी संघर्ष करना पड़ सकता हैं।

व्यवहार में अचानक परिवर्तन के साथ ही पेट से जुड़े विकारों का सामना करना पड़ सकता हैं। अतः तला-भुना खाने से परहेज करे और साथ ही प्राणायाम करें।

इस सप्ताह छोटी अवधि की, पर सुखद यात्रा के साथ ही भाई-बहन के परिवार से मेल मिलाप के योग बन रहे हैं।

इस सप्ताह जोखिम लेने से बचना अच्छा रहेगा। अतः जहाँ तक सम्भव हो स्वयं वाहन न चलायें।

कर्क (Cancer): इस सप्ताह आपको जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा, और आपका ध्यान धन व सम्पत्ति अर्जित करने के साथ ही परिवार पर केन्द्रित रहेगा।

महत्वपूर्ण व् दूरगामी परिणामो वाले  प्रकरणों पर आपको संयम व सोच-विचार कर निर्णय लेने, व जल्दबाजी से बचने की सलाह दी जाती हैं।

आने वाले महीनों मेंआपको विरासत में धन या सम्पत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। आय में वृद्धि सम्भावित हैं।

कार्यस्थल पर आपको अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती हैं। नौकरीपेशा लोग वेतनवृद्धि के अपेक्षा कर सकते हैं।

वर्तमान के लिये आपको परिवार के सदस्यों के साथ रिश्ते सुधारने पर ध्यान देने के साथ ही, बच्चों को समय देने व उनके साथ मित्रवत व्यवहार करने का परामर्श दिया जाता हैं।

सिंह (Leo): इस सप्ताह आपको पैसे खर्च करने से पहले चार बार सोचने, व्यर्थ के कामों में खर्च न करने, अधिक व्यय न करने तथा यदि सम्भव हो तो व्यय से जुड़े निर्णयों को वर्तमान में टालने का परामर्श दिया जाता हैं।

साथ ही आपको अपने वैवाहिक जीवन पर ध्यान देने, जीवनसाथी की निजता का सम्मान करने के साथ ही उसके स्वास्थ्य का विशेष खयाल रखने का मशवरा दिया जाता हैं।

व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों के लिये मेहनत कर के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिये समय अनुकूल हैं। अतः मेहनत करने से पीछे न हटे। इस सप्ताह आपको जमीन य घर के सौदे में लाभ होगा, पर साथ ही अनावश्यक व्यय में भी वृद्धि होगी। इस सप्ताह भौतिक सुख-साधनो में वृद्धि होने के साथ ही आर्थिक लाभ होगा। धन के लिहाज से तो यह सप्ताह अच्छा हैं, परन्तु परिवार में बेबात का तनाव रहेगा।

संयत बने रहने व विशेष रूप से परिवार के सदस्यों, घरेलू काम-काज करने वाले व्यक्तियों, साथियो व कार्मिको को ले कर क्रोध को नियंत्रण में रखने की सलाह दी जाती हैं। अतः योग व प्राणायाम का सहारा लें, इससे निश्चित ही लाभ होगा।

इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य, रंग-रूप, व डील-डौल पर ध्यान देने की सलाह दी जाती हैं।

अपने लक्ष्य को ले कर आप कुछ समय तक उपारोह की स्थिति का सामना कर सकते हैं। अतः अपनी क्षमताओं पर ध्यान केन्द्रित करने की सलाह दी जाती हैं।

कन्या (Virgo): इस सप्ताह के लिये आपको दूरगामी परिणामों वाले निर्णय लेने से बचने का परामर्श दिया जाता हैं।

आपको कुछ समय तक व्यवसाय को बढ़ाने, वाहन या जमीन खरीदने व भविष्य को ले कर निवेश करने या नया काम शुरू करने से बचना चाहिये। किसी भी प्रकार का खर्च करने से पहले हर पहलू पर विचार करना उचित होगा।

आयात-निर्यात से जुड़े व्यक्ति विदेश में कोई महत्वपूर्ण सांझेदारी को मूर्त रूप दे सकते हैं, और आने वाले समय में इसके अत्यन्त सुखद परिणाम सामने आयेंगे।

आने वाले महीनों में भोग-विलास व विदेश भ्रमण पर होने वाले खर्च में बढ़ोत्तरी होगी।

अपरिहार्य व्यय आपके लिये चिन्ता का बड़ा कारण बन सकता हैं।

जैसा की पिछले सप्ताह भी बताया गया था व्यवसाय को बढ़ाने, घर या वाहन खरीदने व नौकरी बदलने के लिये अभी उपयुक्त समय नहीं हैं। अभी के लिये आपको इन निर्णयों को टालने की सलाह दी जाती हैं।

साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे। लापरवाही से पेट से जुड़े विकारो का सामना करना पड़ सकता हैं, और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता हैं। अतः खान-पान को नियन्त्रण में रखें।

तुला (Libra): घर में सुख शान्ति बनी रहेगी।

इस सप्ताह किसी अप्रत्याक्षित स्त्रोत से अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।

रिश्तेदारों, विशेष रूप से बड़े भाई-बहन के परिवार के साथ मेल-मिलाप सम्भव हैं। आपको जीवनसाथी के साथ विवाद से बचने का परामर्श दिया जाता हैं।

बीते कुछ समय से आप हर क्षेत्र में सफलता का स्वाद चख रहे हैं। इस सप्ताह आपको महत्वपूर्ण व प्रभावशाली जिम्मेदारी व् पद मिलने के योग बन रहे हैं। बच्चो को सफलता मिलेगी और बच्चो के साथ ही रिश्तेदारों से कोई अच्छी सूचना मिलेगी।

इस सप्ताह आप एक साथ कई कामों को ले कर काफी व्यस्त रहेंगे और अधिकांश में आपको सफलता मिलेगी।

वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह भाई-बहनो के साथ सम्बन्ध सौहार्दयपूर्ण रहेंगे। पिता के साथ वाद विवाद से बचने का परामर्श दिया जाता हैं।

इस सप्ताह कोई नया उत्तरदायित्व मिलने से काम का बोझ काफी बढ़ सकता हैं। आपको अपनी क्षमताओं की विवेचना करते हुवे अतिरिक्त उत्तरदायित्व का बोझ न लेने का परामर्श दिया जाता हैं, क्योंकि काम का बोझ आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता हैं।

नौकरीपेशा व्यक्तियों को कोई नयी भूमिका मिल सकती हैं। उच्चाधिकारी आपके काम से अत्यन्त प्रभावित होंगे।

नये काम को ले कर आपको अपने सहज ज्ञान पर भरोसा करते हुवे निर्णय लेने की सलाह दी जाती हैं।

इस सप्ताह घर में किसी गम्भीर विषय के कारण तनाव व्याप्त रहेगा।

आपको माता जी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने का परामर्श दिया जाता हैं।

धनु (Sagittarius): व्यवसाय में तरक्की व वेतनवृद्धि के योग बन रहे हैं और भाग्य आपके साथ हैं।

इस सप्ताह आप वाहन या जमीन खरीदने के की योजना को मूर्त रूप दे सकते हैं। पिता का व्यवहार आपके अनुकूल रहेगा।

आपका रुझान अध्यात्म की ओर बढ़ सकता है और आप दूसरो की सहायता के लिये दान करने को प्रेरित हो सकते हैं।

बच्चो को ले कर अपने व्यवहार को संयत रखें और उनके साथ मित्रवत व्यवहार करें।

इस सप्ताह आपको बौद्धिक कार्यो पर ध्यान केन्द्रित करने का परामर्श दिया जाता हैं। उच्च शिक्षा व शोध से जुड़े व्यक्तियों को इस सप्ताह लाभ होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देने का परामर्श दिया जाता हैं।

इस सप्ताह आपको पेट से जुड़े विकारों का सामना करना पड़ सकता हैं। अतः खान-पान को नियंत्रण में रखें।

मकर (Capricorn): इस सप्ताह परिवार में उत्तराधिकार से जुड़ा कोई विवाद उत्पन्न हो सकता हैं, और आप परिवार के सदस्यों व मित्रों के साथ सम्पत्ति के विभाजन से जुड़े कुछ गम्भीर विषयों पर विचार विमर्श कर सकते हैं।

माता-पिता के साथ कुछ पक्षों पर मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं।

आपको व्यवहार को संयत बनाये रखने, व विशेष रूप से माता या जीवनसाथी के प्रति प्रतिकूल टिप्पणी करने से बचने क परामर्श दिया जाता हैं।

व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को खर्चो को नियंत्रण में रखने की सलाह दी जाती हैं। जमीन-जायजाद खरीदने से पहले स्वामित्व व कागजात का सत्यापन करना लाभदायक होगा।

इस सप्ताह के लिये आपको विवादित सम्पत्ति खरीदने के साथ ही कोई बड़ा निवेश करने से बचने की सलाह दी जाती हैं।

कुम्भ (Aquarius): इस सप्ताह आपको जीवनसाथी व बच्चो के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।

अविवाहित व्यक्ति इस सप्ताह भावी जीवनसाथी से मिल सकते हैं, या फिर उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिल सकता हैं।

इस सप्ताह आप काफी व्यस्त रहेंगे। व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों के लिये व्यस्तता कुछ ज्यादा ही रहेगी।

इस सप्ताह आप कुछ शौकिया गतिविधियों पर ध्यान देंगे, और इससे आपको प्रसन्नता व शान्ति मिलेगी। अपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

इस सप्ताह आपको भाई-बहनों के साथ संयत व्यवहार करने और किसी भी प्रकार के विवाद से बचने की सलाह दी जाती हैं। विवाद उत्पन्न हो जाने की स्थिति में जल्दबाजी में निपटारा करने के स्थान पर पूरा समय लें व सोच-विचार कर निर्णय लें।

मीन (Pisces): इस सप्ताह आपको विरोधियो व शत्रुओं को नियन्त्रित करने पर काफी ऊर्जा लगानी पड़ेगी। आपको सतर्क व सावधान रहने का परामर्श दिया जाता हैं।

नौकरीपेशा व्यक्ति बेतनवृद्धि की अपेक्षा कर सकते हैं, हालांकि वृद्धि आपकी अपेक्षानुसार नहीं होगी।

व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों के लिये यह सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा और अप्रत्याक्षित लाभ के साथ ही नुकसान की भी सम्भावना हैं।

इस सप्ताह आप बच्चो को ले कर काफी परेशान रहेंगे। बच्चों को नियंत्रण में रखने के लिये आपको समय व ऊर्जा क निवेश करते हुवे काफी परिश्रम करना पड़ेगा।

अनावश्यक व्यय आपका बजट बिगाड़ सकता  हैं।

बरसात के इस मौसम में आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती हैं।

 

 

(The post मीनाक्षीनामा – 31 जुलाई से 6  अगस्त, 2023 appeared first on Risk Prevention Mitigation and Management Forum.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!