मीनाक्षीनामा – 21 से 27 अगस्त, 2023 : Know your horoscope for the comming week
By- Meenakshi Bisht
मेष (Aries): इस सप्ताह आपका ध्यान परिवार, बच्चों, व अपने स्वयं के विकास पर केन्द्रित रहेगा और आप कई सृजनात्मक कामों में व्यस्त रहेंगे।
सूर्य व बुद्ध के संयोग से आपके जीवन में रोमांच व प्रेम की वापसी के योग बन रहे हैं। आपको जीवनसाथी के साथ विवाद से बचने तथा दीर्घावधीय निवेश से सम्बन्धित निर्णयों को वर्तमान में टालने का परामर्श दिया जाता हैं। इस सप्ताह आप वाहन खरीद सकते हैं। इस सप्ताह आर्थिक लाभ होने के योग हैं।इस सप्ताह आपके व्यवहार में आक्रमकता व्याप्त रहेगी। अतः संयम से काम ले, क्रोध या जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न ले। वृषभ (Taurus): इस सप्ताह आप परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और साथ ही शाब्दिक व गैर-शाब्दिक सम्प्रेषण में व्यस्त रहेंगे। इस सप्ताह विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। इस सप्ताह गैर-जरूरी खर्चो में वृद्धि होगी और काम का बोझ अधिक रहेगा। वाहन खरीदने के लिये यह समय उपयुक्त हैं। आपको बच्चो के साथ विवाद से बचने का परामर्श दिया जाता हैं। मिथुन (Gemini): अगर आप वार्ताकार, प्रेरक वक्ता, लेखक या पत्रकार हैं तो इस सप्ताह आपको कुछ अच्छे मौके मिलेंगे और आप प्रगति के पथ पर प्रशस्त होंगे। इस सप्ताह आपको अपने विचारो व उनकी अभिव्यक्ति से लाभ होने के योग बन रहे हैं। अतः मंच जैसा भी हो, किसी भी प्रकार का संकोच किये बिना पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने विचार व्यक्त करें। याद रखें – आप जितना ज्यादा बोलेंगे, लाभ भी उतना ही ज्यादा होगा। आपको विशेष रूप से छोटे भाई-बहन के साथ बातचीत व समय बिताने का मौका मिलेगा और आप कई सृजनात्मक कामों में व्यस्त रहेंगे। इस सप्ताह आप अल्पावधीय पर मनोरंजक यात्रा पर जा सकते हैं और साथ ही घर, जमीन या वाहन पर निवेश कर सकते हैं। उच्च शिक्षा या शोध से जुड़े व्यक्तियों के लिये समय अनुकूल है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। पिता के स्वास्थ्य में सुधर आयेगा। कर्क (Cancer): इस सप्ताह आपको विरासत से जुड़ी सम्पत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। दूसरे भाव में सूर्य व बुद्ध की उपस्थिति के कारण नौकरीपेशा व्यक्तियो को इस सप्ताह वेतनवृद्धि का लाभ मिलेगा। परन्तु व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को कुछ ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ सकती हैं। नौकरीपेशा व्यक्तियों को उच्चाधिकारियों का कोपभाजन बनना पड़ सकता हैं। बहुत सम्भव हैं कि इस सप्ताह उच्चाधिकारियों के साथ मतभेद उभर कर सामने आ जाये। इस इसका समाधान होने और स्थितियों के सामान्य होने में समय लगेगा। कार्यस्थल में आपको अनेको परेशानियों क सामना करना पड़ सकता हैं। अतः आपको जल्दबाजी से बचने व गृह-नक्षत्रों के अनुकूल स्थिति में आने तक धैर्य बनाये रखने का परामर्श दिया जाता हैं। भावनाओ में बह कर कोई भी निर्णय लेने से बचे। सिंह (Leo): इस सप्ताह कई स्त्रोतों से आर्थिक लाभ होने के योग बन रहें हैं। आपके चेहरे पर रौनक रहेगी, आप आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे और समय बीतने के साथ जीवनसाथी के साथ रिश्तो में सुधार आयेगा। इस सप्ताह आप जीवनसाथी के साथ मिल कर भविष्य की योजनाओं पर गम्भीरता से विचार करेंगे और उन्हें मूर्त रूप देने की और अग्रसर होंगे। पिता के स्वास्थ्य में गिरावट के दृष्टिगत आपको उनका खयाल रखने का परामर्श दिया जाता हैं। इस सप्ताह भोग-विलास पर होने वाले व्यय में बढ़ोत्तरी होगी। उच्च शिक्षा या शोध से जुड़े व्यक्तियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। कन्या (Virgo): लम्बे समय से स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानियाँ झेल रहे व्यक्तियों को इस सप्ताह राहत मिलेगी व स्वस्थ्य में सुधार आयेगा। जीवनसाथी के साथ कुछ बातों को ले कर मतभेद हो सकते हैं। अतः घर में शान्ति बनाये रखने के लिये आपको समझदारी दिखाने, अपनी सोच में लचीलापन लाने व विवाद को व्यर्थ न बढ़ाने के साथ ही जीवनसाथी के विचारों का सम्मान करने का परामर्श दिया जाता हैं। सम्पत्ति के उत्तराधिकार से जुड़े विवाद का निपटारा होने में अभी 3-4 महीने लग सकते हैं। आपको उत्तराधिकार में प्राप्त होने वाले धन या सम्पत्ति से जुड़े अदालती या कानूनी मसलों को ले कर सावधानी बरतने व सोच विचार कर निर्णय लेने का परामर्श दिया जाता हैं। इस सप्ताह खर्चो में वृद्धि के योग बन रहे हैं, पर इससे भविष्य में निश्चित ही फायदा होगा। अतः किये गये व्यय को भविष्य के लिये किया गया निवेश समझे। इस सप्ताह आप धार्मिक या मानवतावादी कार्यकलापों में संलिप्त होने के साथ ही धार्मिक कार्यो या जरूरतमंदो की सहायता के लिये दान कर सकते हैं। तुला (Libra): इस सप्ताह जीवनसाथी के साथ मतभेद के योग बन रहे हैं। अतः आपको संयत बने रहने व दिमाग ठंडा रखने के साथ ही जीवनसाथी के साथ सम्बन्ध सुधारने पर काम करने व उसके लिये समय निकालने, उसके परामर्श व व्यक्तित्व का सम्मान करने और बात-बेबात रोक-टोक व टीका-टिप्पणी से बचने का परामर्श दिया जाता हैं। इस सप्ताह विशेष रूप से विपणन के क्षेत्र में नौकरी के अवसर मिलने के योग बन रहे हैं। अगर नौकरी बदलने की सोच रहें हैं तो समय उपयुक्त हैं। अतः आवेदन करने व् साक्षात्कार देने क कोई मौका हाथ से ना जाने दें। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिये कुछ नये अवसरों के साथ ही पदोन्नति व वेतनवृद्धि के योग बन रहे हैं। इस सप्ताह आपको कुछ ज्यादा ही बेफालतू के खर्चे करने पड़ सकते हैं। वृश्चिक (Scorpio): नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिये यह अच्छा समय हैं। कुछ नये अवसरों के साथ ही पदोन्नति व वेतनवृद्धि के योग बन रहे हैं। कार्यस्थल में आपके द्वारा किये जा रहे कार्यो को स्वीकार्यता व सराहना मिलेगी। इस सप्ताह आपको पिता के साथ खुशनुमा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा और आप एक बार फिर से रिश्तों में गर्माहट महसूस करेंगे। घर परिवार से जुड़े कुछ मसले आपको परेशान कर सकते हैं। बच्चो के व्यवहार में आ रहे परिवर्तन और उसमे हो रहा जिद व अभिमान का समावेश आपको परेशान कर सकता हैं। आपको उनके साथ मित्रवत व्यवहार करने के ही उनके दृष्टिकोण को समझने व उनके लिये समय निकालने का परामर्श दिया जाता हैं। इस सप्ताह बेकार के खर्चो में वृद्धि होगी। नये अवसर तलाश रहे व्यक्तियों को सफलता मिलेगी। नौकरी बदलने के लिये यह समय उपयुक्त हैं। अतः आवेदन करने व् साक्षात्कार देने का कोई मौका हाथ से ना जाने दें। इस सप्ताह आपको अवसरों की दस्तक पर ध्यान केन्द्रित करना हैं और कोई भी मौका नहीं चूकना हैं। धनु (Sagittarius): इस सप्ताह आपको माता – पिता के साथ खुशनुमा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। इस सप्ताह आपको अचानक कोई बड़ा मौका मिल सकता हैं। सप्ताह के अन्त में यदि परीक्षा या साक्षात्कार नियत हैं, तो परिणाम आपके पक्ष में रहेगा। जमीन-जायजाद खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय उपयुक्त हैं। विरासत में कोई सम्पत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। आपको बच्चो पर ध्यान देने और उन्हें नियंत्रण में रखने का परामर्श दिया जाता हैं। अतः बच्चो के लिये समय निकाले और बातचीत करें। संवादहीनता से परेशानियाँ बढ़ सकती हैं। उच्च शिक्षा या शोध से जुड़े व्यक्तियों को सभी कार्यो को समय पर पूरा करने व लापरवाही से बचने का परामर्श दिया जाता हैं। इस सप्ताह विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई – लिखाई में नहीं लगेगा। मन को स्थिर करने के लिये प्राणायाम करें। मकर (Capricorn): इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा और आप जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बितायेंगे, जिससे आपके सम्बन्धो में प्रगाढ़ता आयेगी। आपको विशेष रूप से अपनी माँ के साथ सम्बन्ध सुधारने पर काम करना चाहिये। आपको जीवनसाथी व माँ के साथ अपने सम्बन्धो में संतुलन साधने का परामर्श दिया जाता हैं। इस सप्ताह फजूल के खर्चो में वृद्धि होगी। जमीन-जायजाद खरीदने के लिये समय उपयुक्त हैं। इस सप्ताह विरासत में कोई सम्पत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। आपको पिता के साथ विवाद से बचने का परामर्श दिया जाता हैं। वेतनवृद्धि के योग तो हैं, पर वृद्धि आपकी अपेक्षा से काफी कम होगी। कुम्भ (Aquarius): आप को बातचीत में संयत बने रहने का परामर्श दिया जाता हैं। आपको लोगो की बात सुने बिना निर्णय लेने से बचना चाहिये। इस सप्ताह के लिये आपको धैर्यपूर्वक लोगो की बात सुनने के बाद सोच-विचार कर किसी निष्कर्ष पर पहुंचने का परामर्श दिया जाता हैं। इस सप्ताह आप बेकार की अल्पावधीय यात्राओं पर धन व समय बर्बाद करने के साथ ही अपनी भावनाओ को व्यक्त करने में कठिनाई महसूस करेंगे। इस सप्ताह आप नये रिश्ते व सहयोगी तलाशेंगे। व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को लाभ होगा। सप्ताह के आखिर में स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आधिक, बाहर का व तला-भुना खाने-पीने से बचें। पेट से जुड़े विकारो का सामना करना पड़ सकता हैं। इस सप्ताह आपको विशेष रूप से वाहन चलाने से बचने या फिर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने का परामर्श दिया जाता हैं। मीन (Pisces): इस सप्ताह आप परिवार व बच्चो के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। इस सप्ताह आपको विशेष रूप से अदृश्य प्रतिद्वन्दियों व शत्रुओं को परास्त करने पर ध्यान देने का परामर्श दिया जाता हैं। आप लम्बे समय से वेतनवृद्धि की राह देख रहें हैं। इस सप्ताह वेतनवृद्धि तो होगी, पर आपकी अपेक्षा से कहीं कम। वर्तमान में आप जीवन के उतार – चढ़ाव वाले दौर से गुजर रहे हैं, और हो सकता हैं कि आपको निर्णय लेने या फिर अच्छे-बुरे का भेद करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो। इस सप्ताह उत्तराधिकार से जुड़ा कोई विवाद सामने आ सकता हैं, और आपका ध्यान विरासत से जुड़े मसलों में उलझा रह सकता हैं। जीवनसाथी आपके निर्णयों पर हावी साबित हो सकता हैं। आपको ध्यान लगाने व धार्मिक या आध्यात्मिक गतिविधियों के लिये समय निकालने का परामर्श दिया जाता हैं। भविष्य से जुड़ी दुविधाओं के निवारण व निर्णय-निर्धारण सम्बन्धित सहायता व मार्गदर्शन के लिये यह मंच आपको प्रश्न पूछने का मौका देता हैं। प्रश्न के साथ अपने जन्म का समय, तारीख व स्थान का उल्लेख अवश्य करें और प्रश्न को सीधा व सटीक रखे। The post मीनाक्षीनामा – 21 से 27 अगस्त, 2023 appeared first on Risk Prevention Mitigation and Management Forum. |