मंहगाई पर हल्ला बोल महारैली की तैयारी हेतु हल्द्वानी में बैठक 30 अगस्त को
देहरादूनः 28 अगस्त। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्रवान पर 4 सितम्बर 2022 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली ‘मंहगाई पर हल्ला बोल’ महारैली की तैयारी हेतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा 30 अगस्त को कुमाऊं मण्डल के पूर्व सांसद, विधायक/पूर्व विधायक/विधानसभा प्रत्याशी 2022, एआईसीसी/पीसीसी सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, जिला/महानगर अध्यक्ष, अनुषांगिक संगठन/विभाग/प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण, ब्लाक/नगर अध्यक्षगणों के साथ कांग्रेस कार्यालय स्वराज भवन हल्द्वानी में बैठक कर महारैली की तैयारी की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि 4 सितम्बर को नई दिल्ली में राहुल गांधी के नेतृत्व मे होने वाली ‘मंहगाई पर हल्ला बोल’ महारैली के दृष्टिगत प्रातः 11ः00 बजे स्वराज आश्रम हल्द्वानी में कुमाऊं मण्डल के कांग्रेसजनों की बैठक के साथ ही अपराह्र 14ः00 बजे पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे।
विजय सारस्वत ने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कांग्रेसजन महारैली में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान में 4 सितम्बर को होने वाली महारैली कांग्रेस की पिछली रैलियों का रिकार्ड तोडते हुए नया इतिहास बनायेगी।