दो सप्ताह से यातायात के लिए बंद देवाल -सुयालकोट-खेता मोटर मार्ग को खुलवाने के लिए सौंपा ज्ञापन
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट —
थराली, 21 जुलाई। पिछले दो सप्ताह से यातायात के लिए बंद देवाल -सुयालकोट-खेता मोटर सड़क यातायात के लिए खोलें जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने तहसील थराली के माध्यम से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा हैं। 27 जुलाई तक सड़क को यातायात के लिए नही खोलें जाने पर 28 जुलाई से आंदोलन की चेतावनी दी है।
पिछले दो सप्ताह से देवाल-खेता मोटर सड़क सुयालकोट नामक स्लाइड स्थान पर मोटर सड़क यातायात के लिए अवरूद्ध पड़ा हुआ हैं। जिससे इस सड़क से जुड़े 10 से अधिक गांव में खाद्यान्न सहित अन्य दैनिक जरूरत की कमी होने लगी।इस संबंध में शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने देवाल प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में नलधूरा के प्रधान दिलमणी जोशी,खेता मानमती के दीवान राम,मेलखेत के उर्वीदत्त जोशी, रामपुर की हेमलता देवी ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन थराली के तहसीलदार प्रदीप नेगी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया हैं कि सड़क इस कदर बंद हैं कि 10 से अधिक गांवों के ग्रामीणों, बीमार लोगों, बच्चों को सुयालकोट स्लाइड से करीब तीन किमी पहाड़ी पर चढ़ एवं उतर कर आनाजाना पड़ रहा हैं। जिसमें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।कहा हैं कि लंबे समय से सड़क बंद होने के कारण ऊपरी क्षेत्र में खाद्यान्न सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की कमी होने लगी हैं। ज्ञापन मेंऊ पंचायत प्रतिनिधियों ने 27 जुलाई तक सड़क नही खोलें जाने की मांग करते हुए 28 जुलाई से आंदोलन की चेतावनी दी है।