Front Page

जल विद्युत् निगम के बोर्ड ने अनुमोदित की 120 मेवा की रूपसियाबगड़ परियोजना, कार्मिको को प्रोत्साहन राशि भी मंजूर

देहरादून, 21 जुलाई। आज शुक्रवार को आयोजित यूजेवीएन लिमिटेड की 114वीं बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के वार्षिक लेखों का अनुमोदन किया गया। साथ ही निगम कार्मिकों हेतु प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन राशि दिए जाने हेतु भी निदेशक मंडल द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।

अपर मुख्य सचिव, एवं यूजेवीएन लिमिटेड की अध्यक्ष श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में संपन्न निगम की बोर्ड में बैठक की जानकारी देते हुए प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल ने बताया कि बोर्ड में बैठक में कुमाऊं मंडल के सीमावर्ती जनपद पिथौरागढ़ में मुनस्यारी तहसील में गोरीगंगा नदी पर स्थित 120 मेगावाट क्षमता की सरकारी भ्योल रुपसियाबगड़ जल विद्युत परियोजना की डी.पी.आर. स्वीकृत करने के साथ ही विस्तृत डिजाइन एवं इंजीनियरिंग की बिड जारी किए जाने के प्रस्ताव को भी अनुमोदित कर दिया गया। इसी के साथ निदेशक मंडल द्वारा राज्य के सीमांत जनपद उत्तरकाशी की भटवाड़ी तहसील में आपदा आदि के समय राहत एवं बचाव अभियानों हेतु उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) को हेलीपैड के रूप में उपयोग करने हेतु यूजेवीएन लिमिटेड की 0.150 हैक्टेयर भूमि के अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किए जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई। श्री संदीप सिंघल ने बताया कि बैठक में जुड्डो से लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना के बांध स्थल तक के मार्ग के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत के प्रस्ताव को भी अनुमोदित कर दिया गया।

बैठक में अपर मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन एवं अध्यक्षा यूजेवीएन लिमिटेड श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव स्वतंत्र निदेशक श्री इंदू कुमार पांडे, श्री बी.पी.पांडे, श्री सी.एम.वासुदेव, श्री राजकुमार, अपर‌ सचिव श्रीमती रंजना राजगुरु, श्रीमती अनीता जोशी, श्री मोहम्मद इकबाल के साथ ही प्रबंध निदेशक यूजेवीएन लिमिटेड श्री संदीप सिंघल तथा पूर्णकालिक निदेशक श्री पुरूषोत्तम सिंह, श्री सुरेश चंद्र बलूनी, श्री सुधाकर बडोनी ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!