मौसम विभाग की चेतावनी एक बार फिर हुयी फुस्स : स्कूल – कॉलेज करा दिये थे बंद
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 10 अगस्त। एक बार फिर से मौसम विभाग की चेतावनी पिंडर घाटी के लिए सटीक साबित नहीं हुई। पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है और मौसम विभाग की गलत चेतावनी के करण स्कूल कॉलेज बंद कराये जा चुके हैँ।
दरअसल बुधवार को भारत मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तराखंड राज्य के अधिकांश जिलों के साथ ही चमोली जिले के कई हिस्सों में भारी से भारी बारिश होने का अंदेशा जताया था।जिस पर एक ऐतिहातन जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने बुधवार को ही आदेश जारी कर पूरे जिले में 1 से कक्षा 12 तक के शासकीय,गैर सरकारी एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में गुरुवार को स्कूल, कालेजों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए थे।
किंतु गुरुवार को पूरी पिंडर घाटी में मौसम दोपहर 12 बजें तक ठीक रहा कुछ क्षेत्रों में तड़के बारिश के बाद सुबह 6 बजें से मौसम लगभग ठीक रहा इसके बाद मौसम लगातार खुलता रहा।इस बीच धूप भी आंख-मिचौली करती रही।एक तरह से दोपहर तक इस क्षेत्र में मौसम खुशगवार बना रहा। एक तरह से मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी यहां पर सटीक नही बैठ रही हैं।