सुरक्षा

हवाई पट्टी पर जब आधी रात को वायुसेना का हेलिकॉप्टर उतर तो गौचरवासियों की रूह कांप गयी

गौचर,8 जून (गुसाईं)।  रात के अंधेरे में जब वायुसेना का भारी  भरकम हैलीकॉप्टर गौचर हवाई पट्टी में उतरने के लिए मकानों की चंद दूरी पर आया तो लोगों की डर से रुह कांप गई और वे घरों से बाहर निकल आए।
22 साल पहले जनपद चमोली के गौचर में बनाई गई गौचर हवाई पट्टी पर आज तक हवाई जहाज सेवा शुरू न की गई हो लेकिन वायुसेना ने पिछले कई सालों से इस हवाई पट्टी को पायलटों के प्रशिक्षण का अड्डा बना दिया है इस हवाई पट्टी पर वायुसेना के हैलीकॉप्टर दिन रात प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरते रहते हैं। वस्ती के नजदीक से उड़ रहे इन उड़ानों से लोगों को तमाम परेशानियां झेलनी पड़ती है। लेकिन मंगलवार लोगों की डर के मारे उस समय रूह कांप गई जब रात के अंधेरे में वायुसेना का एम आई 17 हैलीकॉप्टर गौचर हवाई में उतरने के लिए बंदरखंड गांव के इतना नजदीक आ गया कि हैलीकॉप्टर व मकानों के बीच का फासला चंद दूरी का रह गया था।इसकी हवा से मकानों में कंपन होने से लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए लगभग एक घंटे तक जब तक हैलीकॉप्टर चक्कर काटता रहा लोग घरों के अंदर नहीं गए हैलीकॉप्टर के जाने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली ताजबर कनवासी,किसमती गुसाईं, विजया गुसाईं का कहना है कि सेना के पायलेटों को उड़ान के दौरान जनता को कोई परेशानी न हो इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!