तलवाड़ी में श्रीमद् भागवत कथा, यज्ञ- हवन एवं भंडारे का समापन
-+थराली से हरेंद्र बिष्ट–
तलवाड़ी में आयोजित साथ श्रीमद् भागवत कथा का यज्ञ हवन एवं भंडारे के आयोजन के साथ समापन हो गया है।इस मौके पर गढ़वाल के साथ ही भारी तादाद में कुमाऊं मंडल के भक्त मौजूद रहे। ग्राम पंचायत तलवाड़ी स्टेट के धारकोट में आयोजित भागवत कथा का बुधवार को हवन यज्ञ के बाद आयोजित भंडारे के साथ सम्पन हो गया है। समापन के मौके भागवत कथा के व्यास शास्त्री राजेंद्र प्रसाद जोशी ने कहा कि सभी शास्त्रों, ग्रंथों का मुख्य उद्देश्य मानव कल्याण तों हैं ही साथ ही सृष्टि के अन्य जीवजंतुओं की रक्षा एवं उनके उत्थान का भी हैं। उन्होंने लोगों से अपने जीवन को जीने के साथ ही समाज के अन्य लोगों के जीवन कल्याण के लिए भी कार्य करने का आह्वान किया।इस अवसर पर उन्होंने सुदामा एवं कृष्ण के कई प्रसंगों का जिक्र करते हुए अमीरी एवं गरीबी का समाज में भेदभाव हटाने पर बल दिया। इस मौके पर कथा के मुख्य आयोजक गोपाल सिंह फर्स्वाण वाण, इंद्र सिंह फर्स्वाण सुरेंद्र सिंह, भगवत फर्स्वाण, यशपाल फर्स्वाण, कुंदन फर्स्वाण , नरेंद्र सिंह , विक्रम सिंह फर्स्वाण, महावीर सिंह फर्स्वाण, दीपेंद्र सिंह , बलवीर सिंह , बब्बू फर्स्वाण मुन्ना फर्स्वाण,राम सिंह, संतोष सिंह आदि ने यज्ञ हवन में पूर्ण आहुतियां देते हुए भागवत में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।