सुरक्षा

सैन्य नर्सिंग सेवा सैनिकों और उनके परिवारों को अनुकरणीय सेवा प्रदान करती है

Military Nursing Service is rendering exemplary service to troops and their families in hospitals located in peace and field stations in India as well as at United Nations peacekeeping Missions abroad, said Lt Gen Ashok Jindal, Commandant, Army Hospital (RR) today while addressing the Nursing Graduates of  Fifth Batch of College of Nursing, Army Hospital (R&R) at the Commissioning Ceremony held in New Delhi. He was the Chief Guest of the ceremony.

— उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो —

नयी दिल्ली, 22  सितम्बर।  सैन्य अस्पताल (आरआर) के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल ने आज नई दिल्ली में आयोजित कमीशनिंग समारोह में सैन्य अस्पताल (आरएंडआर) के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के पांचवें बैच के नर्सिंग स्नातकों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सैन्य नर्सिंग सेवा भारत में शांति व फील्ड स्टेशनों के साथ-साथ विदेशों में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत आने वाले अस्पतालों में सैनिकों और उनके परिवारों को अनुकरणीय सेवा प्रदान कर रही है। वे इस समारोह के मुख्य अतिथि थे।

लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल ने युवा लेफ्टिनेंटों को नर्सिंग की गरिमा व नैतिकता को बनाए रखने और चिकित्सा तकनीकों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं, सैन्य नर्सिंग सेवा की अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल स्मिता देवरानी ने नए कमीशन प्राप्त नर्सिंग अधिकारियों को शपथ दिलाईं। मुख्य अतिथि ने मेधावी नर्सिंग स्नातकों को सम्मानित किया।

इस समारोह में वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति और सेवा में शामिल नए नर्सिंग अधिकारियों के माता-पिता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!