चारधाम यात्रा में सरकारी व्यवस्थाएं अस्त व्यस्त : 6  दिन में 20 यात्रियों की मौत : सरकार चम्पावत में अटकी 

Spread the love

 

देहरादून , 10  मई (उहि ). पिछले दो सालों  से कोरोना के कारण बाधित चारधाम यात्रा के पटरी पर लौटने से श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ तो उमड़ गयी है, मगर शासन -प्रशासन यात्रा को व्यवस्थित नहीं कर पा रहा है।  भीड़ के आगे सरकार की आधी अधूरी व्यवस्थाएं चरमरा  रही हैं।  सरकार का ध्यान यात्रा के बजाय चम्पावत उप चुनाव पर टिका हुवा है। पांच केदारों में से एक  रुद्रनाथ /गोपीनाथ तक यात्रियों को न पहुँचने देने की शिकायत सामने आयी है।   एक सप्ताह से भी कम समय में 20  तीर्थ यात्रियों की मौतें बदइंतजामी का प्रमाण है।  जीएमओ और टीजीएमओ  जैसी कंपनियों की  बसें यात्रा में लग जाने से स्थानीय लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान जाना भी मुश्किल हो गया है।

चारधाम यात्रा में मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 19 पहुंच गई है. सबसे ज्यादा यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक, यमुनोत्री में 11 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हुई है। जबकि गंगोत्री में 3 और केदारनाथ में 5 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक शैलजा भट्ट का कहना है कि यात्रा में आए इन मरीजों की विभिन्न बीमारियों के कारण मौत हुई है और स्वास्थ्य विभाग की चारों धामों पर तैनात टीम को इतना मौका भी नहीं मिल पाया कि वह इन मरीजों को रिकवर कर पाते। स्वास्थ्य महानिदेशक शैलजा भट्ट ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु यदि किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है तो उन्हें अपनी यात्रा को स्थगित कर लेना चाहिए।

चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश में अव्यवस्थाएं हावी हैं। मुख्य मार्गों पर नो-पार्किंग जोन में खड़े सवारी वाहन जाम का कारण बन रहे हैं। चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में तीर्थयात्रियों को पीने का पानी उपलब्ध कराने वाले प्याऊ पर कब्जा है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश सरकार पर चारधाम यात्रा संचालन को लेकर अव्यस्थाओं का आरोप लगाया। पत्रकारों से हुई वार्ता के दौरान करन ने कहा कि यात्रा पड़ावों में बिजली-पानी का घोर अभाव बना हुआ है व सड़कों की हालत भी ठीक नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार से चारधाम यात्रा संचालन में आ रही अड़चनों को तत्काल दूर करने की मांग की। कहा कि कांग्रेस जनसरोकारों के मुद्दों को उठाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!