झिंडा बुग्याल ट्रैक पर लापता ट्रैकर को सकुशल खोजा गया
उत्तरकाशी, 5 नवंबर। विगत दिनों झिंडा बुग्याल ट्रैक पर लापता ट्रैकर श्री सुमित पंवार को रेस्क्यू टीम ने सोमवार को सकुशन खोज लिया गया है।
उक्त खोज एवं बचाओ दल में को SDRF के 08 जवान, स्थानीय ग्रामीण 06, वन विभाग के 01 जवान, पोर्टर 05 , पुलिस के 01 जवान, QRT -03, राजस्व उप निरीक्षक हर्षिल के लोग शामिल रहे।
उक्त ट्रैकर रात्रि में टीम के साथ बेस कैंप में रहे तथा आज प्रातः SDRF द्वारा धराली पहुंच गये हैं । जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इस रेसक्यू अभियान के सफलतापूर्वक संचालन हेतु रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया है